झारखण्ड आईटीआई 2022 की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सफल छात्रों की कॉउंसलिंग का आयोजन जे.सी.ई.सी.ई.बी. की ओर से किया जायेगा। छात्रों को बता दें कि काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सबसे पहले छात्रों को रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूर्ण करनी अनिवार्य होती है तभी आप कॉउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। छात्र रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग जेसीईसीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर कर सकेंगे। इसके साथ छात्र इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : झारखण्ड आईटीआई एडमिशन 2022 शेड्यूल जल्द होगा घोषित।
झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग 2022
छात्रों को बता दें कि Jharkhand iti 2022 कॉउंसलिंग दो या तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी। रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग के पश्चात् छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी। आवंटित संस्थान में छात्रों को प्रवेश लेने के लिए तय समय एवं तिथि में रिपोर्ट करना होगा। नीचे दी गई टेबल के माध्यम से देखते हैं झारखण्ड आईटीआई 202२ काउंसलिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | तारीखें |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
औपबंधिक राज्य मेघा सूची (8 वीं व 10 वीं) का प्रकाशन | घोषित की जाएगी |
औपबंधिक राज्य मेघा सूची में प्राप्तांक, कोटि एवं अन्य प्रविष्टियों में त्रुटि सुधार हेतु आपत्ति दर्ज करे की तिथि | घोषित की जाएगी |
अंतिम राज्य मेघा सूची का प्रकाशन | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग की तिथियां | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग – झारखण्ड आईटीआई 2022 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : https://jceceb.jharkhand.gov.in/
काउंसलिंग शुल्क
ITI counselling 2022 की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए साक्षात्कार शुल्क जमा करना आवश्यक होगा। इस प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार बैंक चालान और बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से काउंसलिंग शुल्क जमा कर सकेंगे। किसी भी स्थिति में उम्मीदवारों को काउंसलिंग शुल्क वापस नहीं किया जाता है। यहां से उम्मीदवार JCECEB ITI के लिए तय किए गए काउंसलिंग शुल्क देख सकते हैं।
- सामान्य एवं पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 400 रूपए काउंसलिंग शुल्क जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 250 रुपए काउंसलिंग शुल्क तय किया गया है।
काउंसलिंग शुल्क जमा करने की प्रक्रिया
- उम्मीदवार यूनाईटेड बैंक ऑफ़ इंडिया के किसी भी शाखा में बैंक चलन के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं।
- किसी भी अन्य बैंक से यूनाईटेड बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट में जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर “डाउनलोड” कॉलम में जा कर अकाउंट नंबर एवं अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा “कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन, जेसीईसीई बोर्ड” के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनवा सकते हैं जो रांची में जमा किया जा सकता है।
काउंसलिंग / साक्षात्कार स्थल
साक्षात्कार की प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से साक्षात्कार स्थल (काउंसलिंग केंद्र का पता) हैं।
झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय परिसर,
विज्ञान एवं प्रावैधिकी परिसर,
सिरखा टोली,
नामकुम – तुपुदाना रोड,
नामकुम,
रांची
काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स
झारखण्ड आईटीआई काउंसलिंग 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स के साथ सभी डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी भी साथ लाना होगा। यहां से उम्मीदवार काउंसलिंग के समय साथ ले जाने वाल डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं।
- आईटीआई एडमिट कार्ड का फोटो कॉपी
- आईटीआई रिजल्ट
- बैंक चालान
- वैद्य आईडी प्रूफ
- जन्म तारीख प्रमाण पत्र
- कक्षा 8वीं का मार्क्स शीट
- कक्षा 10वीं का मार्क्स शीट
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
आधिकारिक वेबसाइट : jceceb.jharkhand.gov.in
Admit card to nhi mila but final merit list to aa gya hai
admission merit basis par hota h
Migration crtificate,transfer certificate aur character certificate to college jama hai.kya kare
कब से होगा काउंसलिंग