झारखण्ड अकादमिक कॉउंसिल (JAC) के द्वारा प्रतिवर्ष झारखण्ड नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2021 यानी कि झारखण्ड एनएमएमएस 2021 का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जिसके द्वारा छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस छात्रवृति प्रोग्राम के तहत चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृति प्रदान की जाएगी। झारखण्ड में हर वर्ष नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कूलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा आयोजित की जाती है। Jharkhand NMMS 2021 के बारे में और अधिक जानकारी जैसे आवेदन, एडमिट कार्ड, परीक्षा पैटर्न आदि आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
झारखण्ड एनएमएमएस 2021 | Jharkhand NMMS 2021
झारखण्ड एनएमएमएस परीक्षा देने के बाद जो भी छात्र उत्तीर्ण होंगे, उन्हें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक हर वर्ष 6000 /- रु छात्रवृति के रूप में दी जाती है। इस स्कॉलरशिप की सहायता से आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र अपनी आगे की पढ़ाई ज़ारी रख सकते हैं। इस परीक्षा में केवल प्रतिदिन कक्षा में शामिल होने वाले छात्र ही शामिल हो सकते हैं। झारखण्ड नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2021 के महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
परीक्षा की तिथि | जारी की जाएगी |
रिजल्ट | जारी की जाएगी |
झारखण्ड एनएमएमएस 2021 पात्रता मापदंड
झारखण्ड एनएमएमएस परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को तय पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा। पात्रता मापदंडों को बिना पूरा किये जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। पात्रता मापदंडों की जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।
- कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले छात्र का 7वीं कक्षा में कम से कम 55% अंक होना अनिवार्य है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एंव निःशक्त छात्रों के लिए 5% की छूट दी जाती है।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को कक्षा 7वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
- सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- मात-पिता की आय 1.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं में न्यूनतम 55% तथा कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
झारखण्ड एनएमएमएस 2021 आवेदन पत्र
झारखण्ड एनएमएमएस परीक्षा के लिए आवेदन जल्द ही शुरू किये जाएंगे। आवेदन पत्र झारखण्ड ऐकडेमिक कॉउंसिल, रांची की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://www.jac.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आप चाहें तो इस पेज में दिए गए लिंक पर जा कर भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें की आपसे कोई गलती ना हो। झारखण्ड एनएमएमएस में आवेदन में सुधार का अवसर नहीं दिया जाता है। अधूरे या गलत भरे गए आवेदन मान्य नहीं होते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन परता डाउनलोड करना होता है। आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छी तरह भर कर स्कूल में जमा करना होता है। आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजारी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है
झारखण्ड एनएमएमएस 2021 एडमिट कार्ड
झारखण्ड एनएमएमएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ज़ारी किया जाता है। परीक्षा के दिन छात्रों को अपना एडमिट कार्ड साथ में लेकर जाना अनिवार्य है। एनएमएमएस झारखण्ड के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड उनके स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा दिया जाता है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना आवश्यक है।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं। यहां से आप एडमिट कार्ड में दी गई जानकारियां देख सकते हैं।
- छात्र का नाम
- रॉल नंबर
- जन्म तारीख
- माता – पिता का नाम
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का नाम
झारखण्ड एनएमएमएस 2021 परीक्षा पैटर्न
एनएमएमएस झारखण्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को परीक्षा पैटर्न की जानकारी आवश्यक है।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते हैं।
- परीक्षा ओएमआर शीट पर होती है।
परीक्षा | प्रश्नों की संख्या | नंबर | अवधि | निःशक्त छात्रों की अवधि |
मानसिक क्षमता परीक्षण Mental Ability Test (MAT) | 90 | 90 | 90 | 120 मिनट |
शैक्षिक योग्यता टेस्ट Scholastic Aptitude Test (SAT) | 90 | 90 | 90 | 120 मिनट |
झारखण्ड एनएमएमएस 2021 आंसर की
एनएमएमएस झारखण्ड की परीक्षा के लिए आंसर की ज़ारी की जाती है। रिजल्ट जारी होने से कुछ समय पहले आंसर की जारी कर दी जाती है। आंसर की के माध्यम से छात्र रिजल्ट जारी होने से पहले अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। आंसर की जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आंसर की जारी होने के बाद छात्र इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से अपना आंसर की देख सकते हैं। एमएटी और एसएटी के अलग अलग आंसर की जारी की जाती है।
आंसर की 2017-2018
यहां से आप 2017-2018 में हुई परीक्षा के लिए आंसर की देख सकते हैं।
- एमएटी की आंसर की यहां से देख सकते हैं।
- एसएटी की आंसर की यहां से देख सकते हैं।
झारखण्ड एनएमएमएस 2021 रिजल्ट
झारखण्ड एनएमएमएस 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट अभी घोषित नहीं किया गया है। रिजल्ट झारखण्ड ऐकडेमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। किसी भी छात्र को ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट नहीं भेजा जाता है। रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए थोड़े समय के अंतराल पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
आधिकारिक वेबसाइट : jac.nic.in
स्कॉलरशिप झारखण्ड बोर्ड और झारखण्ड ओपन बोर्ड
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post