झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021 एडमिशन के लिए JCECE बोर्ड जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करने ही सूचना देगा। वे छात्र जो भी राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वे अपना Jharkhand Polytechnic 2021 एप्लीकेशन फॉर्म जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। छात्र आवेदन करने से पहले निर्धारित की गई योग्यता अवश्य जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। छात्रों को बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना वायरस के कारण झारखण्ड कॉम्पिटेटिव एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। Jharkhand Polytechnic 2021 के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021 (Jharkhand Polytechnic 2021)
Jharkhand Polytechnic 2021 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा। जिसके बाद ही उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021 की परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां आप नीचे दी गयी सारिणी देख सकेंगे।
महत्तवपूर्ण तारीखें
आयोजन | तारीखें |
आवेदन करने की पहली तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पुनः शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
(प्रथम कॉउंसलिंग) | – |
अलॉटमेंट लेटर जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं संस्थान में एडमिशन की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिक्ति रिपोर्ट प्रपत्र संस्थान | घोषित की जाएगी |
2nd राउंड – | – |
अलॉटमेंट लेटर जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं संस्थान में एडमिशन की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
झारखण्ड पॉलिटेक्निक पात्रता मापदंड 2021
शैक्षिक योग्यता
- इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- दसवीं में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (1 जुलाई 2021 तक)
- खनन अभियंत्रण शाखा के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष तय की गई है।
- अन्य किसी भी शाखा के लिए न्यूनतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।
- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
झारखण्ड पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2021
Jharkhand Polytechnic 2021 के लिए आवेदन पत्र JCECEB की ओर से ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र झारखण्ड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर या हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भर सकेंगे। आवेदन करते समय शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। इस के साथ ही आपको अपने अंगूठे के निशान को भी स्कैन कर के अपलोड करना होगा। आवेदन करने के बाद उसका उम्मीदवार उसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क :
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। पॉलिटेक्निक फॉर्म 2021 लास्ट डेट से पहले आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक होता है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के साथ बैंक चार्ज भी जमा करना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
- सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : 650/- रूपए
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : 325/- रूपए
- दिव्यांगजन को परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा।
झारखण्ड पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2021
Jharkhand Polytechnic 2021 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा से 04 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे। पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड 2021 JCECEB की ऑफिसियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना एडमिट कार्ड मांगी गयी जानकारी भरकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
पॉलिटेक्निक परीक्षा एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड किया जा सकेगा। किसी भी उम्मीदवार कोई मेल या डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना जरुरी है। परीक्षा के समय छात्र एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा पैटर्न 2021
- परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।
- प्रश्न हिंदी और अंगेजी दोनों भाषा में पूछे जाते हैं।
- बता दें की इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाता है।
- वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जाता है।
- इस परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए 2.30 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
- झारखण्ड पॉलिटेक्निक २०१९ की परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- पॉलिटेक्निक पेपर 2021 में सभी विषयों से 50 – 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- पॉलिटेक्निक परीक्षा 2021 कुल 150 अंकों की आयोजित होने वाली है।
झारखण्ड पॉलिटेक्निक आंसर की 2021
झारखण्ड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 संपन्न होने के बाद आंसर की जारी की जायेगी। पॉलिटेक्निक आंसर की जुलाई 2021 में जारी की जा सकती है। आंसर की जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के माध्यम से आंसर की देख सकेंगे। बता दें कि सभी सेट की आधिकारिक आंसर की जारी की जायेगी। आप चाहें तो आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी कर सकेंगे। आंसर की पर ई – मेल के माध्यम से ऑब्जेक्शन किया जा सकता है। इसके अलावा आप डायरेक्ट विभाग में जाकर भी आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे।
झारखण्ड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2021
पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2021 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के कुछ दिन बाद जारी किया जायेगा। पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2020 ऑनलाइन माध्यम में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट JCECEB की ऑफिसियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी किया जायेगा जहाँ से आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे एवं इसके साथ आप रिजल्ट जारी होने पर इस पेज पर ऊपर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। झारखण्ड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2021 देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख दर्ज करना होगा।
झारखण्ड पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2021
झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021 के लिए उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार संस्थानों में प्रवेश दिया जायेगा। कॉउंसलिंग में आवंटित संस्थान में उम्मीदवारों को तय तिथि एवं समय पर रिपोर्ट करना होगा। जो छात्र स्वयं इसमें उपस्थित नहीं होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि जब वे कॉउंसलिंग के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने जाएँ तो सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएँ, जो छात्र मांगे गए डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवाने में असमर्थ होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।
विशेष जानकारी
झारखण्ड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी पर्षद के दूरभाष नम्बर 9264473891 पर किसी भी कार्यालय दिवस में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
झारखण्ड पॉलिटेक्निक 2021 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ से पिछले वर्ष की आधिकारिक अधिसूचना यहाँ डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : jceceb.jharkhand.gov.in
Discussion about this post