जिपमर एमबीबीएस 2020 रिजल्ट – जिपमर (JIPMER) इंस्टिट्यूट द्वारा जिपमर एमबीबीएस रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जो उम्मीदवार जिपमर एमबीबीएस 2020 एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए होंगे उन सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट http://www.jipmer.edu.in पर जारी होंगे। उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करनी होगी। उम्मीदवारों को बता दें कि जिपमर एमबीबीएस रिजल्ट 2020 मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार इस एग्जाम को पास कर लेंगे उन्हें जिपमर काउंसिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग राउंड में उम्मीदवारों को जिपमर पुडुचेरी की 150 सीटों पर और जिपमर कराईकल की 50 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। JIPMER MBBS रिजल्ट 2020 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
जिपमर एमबीबीएस 2020 रिजल्ट
जेआईपीएमईआर एमबीबीएस 2020 रिजल्ट की घोषणा जून के महीनें में की जाएगी। उम्मीदवार को बता दें कि आप अपने जिपमर 2020 रिजल्ट हमारे इस पेज से भी देख सकते हैं। रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर नीचे दिया जाएगा। आप उस लिंक पर क्लिक करके अपने रिजल्ट के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप जिपमर एमबीबीएस 2020 परीक्षा और रिजल्ट से जुड़ी जरूरी तारीखों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे बनी टेबल को देखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
परीक्षा की तारीख | जून 2020 |
परिणाम जारी होने की तारीख | जून 2020 |
पहले चरण की कॉउंसलिंग | जून 2020 |
दूसरे चरण की कॉउंसलिंग | जुलाई 2020 |
तीसरे चरण की कॉउंसलिंग | अगस्त 2020 |
फ़ाइनल कॉउंसलिंग | सितम्बर 2020 |
रिजल्ट – JIPMER 2020 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर घोषित होंगे।
जिपमर एमबीबीएस 2020 रिजल्ट कैसे देखें
- जेआईपीएमईआर (JIPMER) प्रवेश परीक्षा 2020 के परिणाम प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले JIPMER की ऑफिसियल वेबसाइट www.jipmer.edu.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर जब JIPMER कि ओर से रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा तो उम्मीदवारों को एक परिणाम से सम्बंधित एक लिंक दिखाई देगा।
- उस लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करेंगे जिससे एक नया पेज ओपन होगा जिसमें उम्मीदवार मांगी गई जानकारी जैसे रोल नम्बर और नाम आदि भर देंगे।
- उम्मीदवार जानकारी भरकर उसे सब्मिट कर देंगे जिससे उम्मीदवार का परिणाम एक नए पेज में ओपन हो जायेगा जहां से उम्मीदवार उसे डाउनलोड या सेव कर सकते हैं।
जिपमर एमबीबीएस 2020 काउंसलिंग
JIPMER की ओर से परिणाम जारी होने के बाद शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को जिपमर 2020 कॉउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जायेगा। कॉउंसलिंग राउंड 3 चरणों में पूरी की जाएगी। उम्मीदवारों को उनके द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के अनुरूप कॉउंसलिंग के चरणों में बुलाया जायेगा। कॉउंसलिंग राउंड में जो उम्मीदवार सफल होंगे उनको JIPMER में एडमिशन के लिए सीटें उपलब्ध कराई जाएगी।
जिपमर एमबीबीएस 2020 फी स्ट्रक्चर
फी डिस्क्रिप्शन | शुल्क (रूपए) |
---|---|
एडमिशन फी | 5,000/- |
ऐकडेमिक फी (प्रति वर्ष) | 1,400/- |
जिपमर स्टूडेंट्स एसोसिएशन फी (प्रति वर्ष) | 2,000/- |
लर्निंग रिसोर्स फी (प्रति वर्ष) | 2,000/- |
कार्पस फंड ऑन अकेडमिक फी (प्रति वर्ष) | 70/- |
आईटी चार्ज | 2,000/- |
आइडेंटिटी कार्ड | 150/- |
कुल | 12,620/- |
जिपमर एमबीबीएस 2020 सीटें
- कॉलेज का नाम– जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER)
- कोर्स – एमबीबीएस (MBBS)

जिपमर (JIPMER)
जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1964 में की गई थी। जिपमर इंस्टि्ट्यूट को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, भारत सरकार से 2008 में मान्यता प्राप्त हुई थी। जिपमर इंस्टिट्यूट में एक नर्सिंग कॉलेज, 7 हॉस्पिटल ब्लॉक्स, 4 कॉम्पलेक्स आदि कई चीजें शामिल हैं।
Discussion about this post