जिपमर पीजी 2020 – जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने एमडी/एमएस एंट्रेंस एग्जाम जुलाई सेशन 2020 के लिए रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिपमर पीजी 2020 परीक्षा का आयोजन 21 जून 2020 को किया गया था। जिसके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिए गए हैं। चुने गए उम्मीद्वारों को ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए बुलाया जा रहा है। जिपमर एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करवाया जाता है। यह एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवार एमडी के 19 कोर्स और एमएस के 5 कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। JIPMER PG 2020 की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
जिपमर पीजी 2020
उम्मीदवारों को बता दें कि जिपमर पीजी एंट्रेंस एग्जाम 2020 का आयोजन 10 शहरों में किया जाता है। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में करवाया जाएगा जो कुल 3 घंटे का होता है। जिपमर एंट्रेंस एग्जाम में केवल MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं। जिपमर पीजी 2020 एंट्रेंस एग्जाम की जरूरी तारीखें नीचे टेबल से प्राप्त करें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | MD / MS जुलाई 2020 सेशन | MD / MS जनवरी 2021 सेशन |
आवेदन शुरू होने तारीख | ०४ मार्च 2020 | १६ सितम्बर 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 21 अक्टूबर 2020 | |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | – | |
परीक्षा की तारीख (एमडी / एमएस) कोर्स के लिए | 06 दिसंबर 2020 | |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | – | |
काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन | – | |
पहली काउंसलिंग की तारीख | MDS – 9 जुलाई 2020 MD/MS – 22 जुलाई 2020 | २३ दिसंबर 2020 |
दूसरी काउंसलिंग की तारीख | जारी की जायेगी | – |
तीसरी काउंसलिंग की तारीख | जारी की जायेगी | – |
फाइनल काउंसलिंग की तारीख | जारी की जायेगी | 09 फ़रवरी |
एडमिशन फॉर्मलिटीज (सबमिशन पेमेंट फीस) | – | |
एडमिशन लेटर जारी और हॉस्टल लेटर जारी होने की तारीख | 09 फ़रवर २०२१ | |
कमेंसमेंट कोर्स | – | |
एडमिशन बंद | २७ फ़रवरी २०२१ |
जिपमर पीजी 2020 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- एमडी / एमएस कोर्स के लिए
- छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
- छात्रों ने 30 जून 2020 से पहले कम से कम 12 महीनों का इंटर्नशिप / प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का अनुभव होना चाहिए।
- छात्र कम से कम 55 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए। एसटी और एससी वर्ग के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- एमडीएस कोर्स के लिए
- छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.डी.एस की डिग्री होनी चाहिए।
- छात्रों ने 30 जून 2020 से पहले कम से कम 12 महीनों का इंटर्नशिप / प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का अनुभव होना चाहिए।
- छात्र कम से कम 55 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए। एसटी और एससी वर्ग के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
जिपमर पीजी 2020 आवेदन पत्र
जिपमर पीजी 2020 आवेदन पत्र जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जारी किए गए थे। इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होता है। उम्मीदवार अपने पत्र में सभी डिटल्स को पूरा व सही से भरें। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंडों को अवश्य जांच लें। उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करते हैं उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होता है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1600/- रुपये है।
- एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1200/- रुपये है।
- एनआरआई छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 3000/- रुपये है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से करना होगा।
जिपमर पीजी 2020 एडमिट कार्ड
जिपमर पीजी (एमडी/एमएस) 2020 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 21 जून 2020 को किया गया। एग्जाम से पहले सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। जिपमर पीजी 2020 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए थे। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना होता है। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डॉयरेक्ट लिंक इस पेज पर अपडेट कर दिया गया था। किसी भी उम्मीदवार को जिपमर हॉल टिकट/एडमिट कार्ड पोस्ट से नही भेजा जाता है। एडमिट कार्ड पर एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई होती है जैसे परीक्षा की तारीख, परीक्षा समय, परीक्षा सेंटर आदि।
जिपमर पीजी 2020 एग्जाम पैटर्न
जिपमर पीजी 2020 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन ऑनलाइऩ मोड में करवाया गया। यह एग्जाम केवल इंग्लिश मीडियम में आयोजित था। जिपमर पीजी 2020 एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
- कुल प्रश्नों की संख्या – 250
- कुल समय – 3 घंटे
- एग्जाम टाइप – MCQ
- एग्जाम मोड – सीबीटी
- मार्किंग स्कीम – सही उत्तर (+4) अंक और गलत उत्तर (-1) अंक
- सबजेक्ट – बेसिक क्लिनिकल साइंस (100 प्रश्न), क्लिनिकल साइंस (150 प्रश्न)
जिपमर पीजी 2020 एग्जाम सेंटर
उम्मीदवारों को बता दें कि जिपमर पीजी एंट्रेंस एग्जाम 2020 का आयोजन 10 बड़ें शहरों में करवाया जाता है जिनकी सूची नीचे दी गई है।
- अहमदाबाद
- बैंगलोर
- भुवनेश्वर
- चेन्नई
- कलकत्ता
- मुंबई
- नई दिल्ली
- पुडुचेरी
- त्रिवंद्रम
- विजयवाड़ा
जिपमर पीजी 2020 रिजल्ट
एग्जाम खत्म होने के कुछ दिनों बाद सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट जिपमर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को अपने जिपमर पीजी 2020 रिजल्ट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करनी होगी। उम्मीदवारों को बता दें कि जिपमर पीजी रिजल्ट 2020 मेरिट लिस्ट फॉर्म में जारी किये गए हैं। मेरिट लिस्ट में परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, कुल अंक, केटेगरी आदि जानकारी दी गई होगी। जो उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा और एमडी/एमएस पीजी कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।
जिपमर पीजी 2020 काउंसलिंग
जिपमर पीजी 2020 मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग राउंड का आयोजन किया गया है। जो उम्मीदवार जिपमर पीजी 2020 एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाएंगे और जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन उम्मीदवारों को जिपमर पीजी 2020 काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग राउंड का आयोजन केवल जिपमर द्वारा करवाया जाएगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को अपने सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी एक-एक कॉपी भी लेकर जानी होगी। जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा उन्हें काउंसलिंग की जगह और तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर बताई जाएगी।
जिपमर पीजी 2020 सीटें

जिपमर (JIPMER)
जिप्मेर का पूरा नाम जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च है। इस संस्थान की स्थापना 1823 में एक चिकित्सा संस्थान के रूप में की गई थी। यह संस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में यूजी, पीजी, डॉक्टरेट, सुपर स्पेशियलिटी और अन्य पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यह पीजी पाठ्यक्रमों में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) और एमएस (मास्टर ऑफ सर्जरी) जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा लेता है।जिप्मेर में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा से गुजरना होता है।
आधिकारिक वेबसाइट :- jipmer.edu.in
जिपमर पीजी एडमिशन 2020 की अधिक जानकारी प्रॉस्पेक्टस यहां से देखें।