जिपमर पीजी 2020 आवेदन पत्र – जिपमर पीजी (एमडी/एमएस) 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन पत्र जिपमर की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जारी कर दिए गए हैं। जिपमर पीजी आवेदन पत्र 2020 जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा जारी किए गए हैं। जिपमर पीजी एडमिशन 2020 के लिए आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। उम्मीदवार आवेदन करते समय अपने JIPMER PG 2020 Application Form में सभी जानकारियों को सही व पूरा भरें। आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच जरूर कर लें। जिपमर पीजी (एमडी/एमएस) 2020 आवेदन पत्र की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।
जिपमर पीजी 2020 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें कि आप अपना आवेदन हमारे इस पेज से भी कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2019 से शुरू हो चुकी है और आवेदन पत्र का लिंक इस पेज पर अपडेट कर दिया गया है। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिपमर आवेदन पत्र 2020 की जरूरी तारीखें नीचे टेबल से देखें।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | 04 मार्च 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 18 मई 2020 |
आवेदन पत्र – जिपमर पीजी 2020 आवेदन पत्र यहां से प्राप्त करें।
जिपमर पीजी 2020 आवेदन पत्र कैसे भरें
उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र जिपमर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र जमा नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के स्टेप्स आप नीचे से जान सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर मांगी गई डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि बताकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपकी ई-मेल और फोन नंबर पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आपको लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आप अपना आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र में आपको सभी कॉलमों को पूरा व सही भरना होगा।
- सभी जानकारी पूरी होने के बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- आवेदन पत्र पूरा होने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
- आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी निकाल लें।
जिपमर पीजी 2020 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड
- सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड
जिपमर पीजी 2020 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क जमा होने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी केटेगरी – 1600/- रु.
- एससी और एसटी केटेगरी – 1200/- रु.
- एनआरआई – 3000/- रु.
पैमेंट मोड
- नेट बैंकिंग
- क्रेडिट कार्ड
- डेबिट कार्ड
जिपमर पीजी 2020 योग्यता मापदंड
उम्मीदवारों को जिपमर पीजी (एमडी/एमएस) एंट्रेंस एग्जाम और एडमिशन जनवरी 2020 सेशन के लिए योग्यता मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। जिपमर पीजी 2020 योग्यता मापदंडों के बारे में नीचे से पढ़ें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को 12 महीनें की इंटरनशिप/प्रैक्टिकल ट्रैनिंग का अनुभव होना चाहिए।
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों को 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।
जिपमर पीजी 2020 एडमिट कार्ड
जिपमर पीजी 2020 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों बाद जिपमर पीजी (एमडी/एमएस) एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी किए जाएंगे जिन्होंने अपना आवेदन पूरा करके आवेदन शुल्क के साथ सही समय पर जमा कर दिया होगा। जिपमर पीजी 2020 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किये जाएंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in
जिपमर पीजी 2020
Discussion about this post