ज्योति विद्यापीठ वीमेंस विश्वविद्यालय जयपुर प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए जॉइंट नेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JNEE) परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा का आयोजन जून 2020 में किया जायेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ज्योति विद्यापीठ वीमेंस विश्वविद्यालय की ओर से एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.jvwu.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
जेएनईई/ JNEE एडमिट कार्ड 2020
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि वे जेएनईई 2020 आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि एवं समय, जन्म तिथि, आवेदन संख्या एवं कुछ अन्य विवरण प्राप्त होंगे। उम्मीदवार जेएनईई 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जून 2020 |
परीक्षा की तिथि | जून 2020 |
आधिकारिक वेबसाइट : www.jvwu.ac.in
जेएनईई/ JNEE एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु
- जेएनईई 2020 एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ज्योति विद्यापीठ वीमेंस विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.jvwu.ac.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर जब एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा तो उम्मीदवार को उससे सम्बंधित एक लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज आपने होगा। उस पेज पर आपको अपना रोल नंबर एवं सिक्योरिटी कोड डालकर डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिससे आपका एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा।
- उम्मीदवार वहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके एक प्रति प्रिंट करके सुरक्षित रख लेंगे।
- उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे अपना एडमिट कार्ड जब तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न न जो जाये तब तक संभाल कर रखें।
इसके साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके रोल नम्बर एवं सिक्योरिटी कोड दर्ज़ करके अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
ज्योति विद्यापीठ वीमेंस विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें उनसे 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं 80 प्रश्न सम्बंधित विषय से पूछे जायेंगे। परीक्षा के लिए आपको 1 घंटे 30 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।
परीक्षा केंद्र
अगरतला | उज्जैन |
नई दिल्ली | शिमला |
अलीगढ़ | वाराणसी |
बरेली | पीलीभीत |
भुवनेश्वर | मुंबई |
एटा | मुरादाबाद |
गुवाहाटी | कोटा |
हिसार | जोधपुर |
हैदराबाद | इम्फाल |
जेएनईई/ JNEE 2020 परिणाम
जेएनईई 2020 प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के जेएनईई परिणाम जारी किये जायेंगे। विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.jvwu.ac.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त होंगे। उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट में नाम उनके द्वारा परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर दर्ज़ किये जायेंगे। जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होंगे उनको विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए बुलाया जायेगा।
Discussion about this post