जेएनयू सीईईबी 2020 – जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। उम्मीदवार २० अगस्त २०२० से आवेदन कर सकते हैं। जेएनयू सीईईबी यानी कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम फॉर बायोटेक्नोलॉजी, विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली सम्मिलित प्रवेश परीक्षा है। जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित किया जाता है। पहले JNU CEEB की परीक्षा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के द्वारा स्वयं करायी जाती थी। अभी NTA ने जेएनयू सीईईबी 2020 के लिए अधिसूचना जारी नहीं की है। जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेएनयू सीईईबी 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अपनी आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जारी करेगा। आवेदन पत्र जारी होने के उपरांत आप जेनयू 2020 सीईईबी के लिए आवेदन हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के द्वारा भी कर सकेंगे। JNU CEEB 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
जेएनयू सीईईबी 2020 (JNU CEEB 2020)
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित होने वाले CEEB के लिए वे उम्मीदवार आवेदन करते हैं जो विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं। सीईईबी प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा देनी होगी। जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है। जवाहरलाल नेहरू कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम फॉर बायोटेक्नोलॉजी 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप यहाँ नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन पत्र जारी होने कि तिथि | 20 अगस्त 2020 |
आवेदन पत्र भरने कि अंतिम तिथि | ३० अगस्त 2020 |
आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि | ०३ -०४ सितम्बर 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने कि तिथि | २२ सितम्बर -०३ अक्टूबर 2020 |
परीक्षा की तिथि | ०३ अक्टूबर 2020 |
आंसर की | जारी की जायेगी |
परिणाम | जारी की जायेगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
जेएनयू सीईईबी आवेदन पत्र 2020
जेएनयू सीईईबी आवेदन पत्र 2020 ऑनलाइन जारी किया गया है। छात्र नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जेएनयू सीईईबी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 केवल ऑनलाइन जारी किये गए हैं। जिसे छात्रों द्वारा ऑनलाइन ही भरा जाना है। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। JNU CEEB Application Form 2020 निर्धारित की गई तिथि के अनुसार ही भरे जाएंगे। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे वो एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान छात्र नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्मय से भर सकते हैं।
- सामान्य, ईडब्लयूडी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- एससी और एसटी, पीडब्लूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- विदेशी नागारिकों के उम्मीदवारों को 2880 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
जेएनयू सीईईबी एडमिट कार्ड 2020
जेएनयू सीईईबी एडमिट कार्ड 2020 ऑनलाइन जारी किये जाएंगे। छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किये जाएंगे। जिसे छात्रों को स्वंय डाउनलोड करना होगा। किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद ही छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा के दौरान छात्रों को JNU CEEB Admit Card 2020 साथ लेकर आना होगा। अगर छात्र परीक्षा के दौरान अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर नहीं आते हैं तो ऐसी स्थिति में छात्र को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी होगी।
जेएनयू सीईईबी टेस्ट सेंटर
एनटीए भारत में 127 टेस्ट शहरों में सीईईबी 2020 का आयोजिन किया जायेगा, जो भी उम्मीदवार सीईईबी टेस्ट सेंटर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह वह नीचे दी गई लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।
जेएनयू सीईईबी 2020 के लिए टेस्ट सेंटर की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
जेएनयू सीईईबी परीक्षा पैटर्न 2020
जो भी उम्मीदवार जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी संयुक्त प्रोद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होंगे उनको अपने सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए । छात्र हमारे पेज पर परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- परीक्षा का तारीका- सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड आधारित)
- अवधि– 3 घंटे
- प्रश्न प्रकार– बहुविक्लपीय प्रश्न
- अधिकतम अंक -240
- स्कोरिंग– सही उत्तर के लिए अनुभाग ए 1 अंक के लिए और अनुभाग बी 3 अंकों के लिए सही उत्तर के लिए।
- पेपर का माध्यम– अंग्रेजी
जेएनयू सीईईबी सिलेबस 2020
- एम,एससी (एग्री)बायोटेक्लनोलॉजी और एमबीएससी के सिलेबस की जांच यहां से करें।
- एम.टेक बायोटेक्नोलॉजी के सिलेबस की जांच यहां से करें।
जेएनयू सीईईबी आंसर की 2020
जेएनयू सीईईबी आंसर की 2020 ऑनलाइन जारी की जाएगी। छात्र नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी JNU CEEB Answer Key 2020 प्राप्त कर सकते हैं। जेएनयू सीईईबी प्रश्न और आंसर की 2020 प्राप्त करने के बाद छात्र आंसर की पर आब्जेक्शन कर सकते हैं। आब्जेक्शऩ करने के लिए छात्रों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
जेएनयू सीईईबी रिजल्ट 2020
जेएनयू सीईईबी रिजल्ट 2020 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि JNU CEEB Result 2020 केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। किसी भी छात्र को व्यक्तिगत रूप से या किसी अन्य रूप से रिजल्ट की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। जो भी छात्र JNU CEEB 2020 में शामिल होंगे केवल उन्हीं छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
जेएनयू सीईईबी काउंसलिंग 2020
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी सीईईबी रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रकिया में सभी चुने हुए छात्रो को शामिल किया जायेगा। काउंसलिंग एनटीए द्वारा आयोजित की जायेगी। काउंसलिंग प्रकिया में सभी छात्रों को अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जानें होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। सीईईबी काउंसलिंग 2020 जारी होने के बाद छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को निम्न दस्तावेजों को पेश किया जायेगा जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा।
काउंसलिंग के दौरान निम्न दस्तावेजों को किया जायेगा शामिल-
- 10वीं की मार्कशीट
- 10वीं का सार्टिफिकेट
- 12वीं की मार्कशीट
- 12वीं का सार्टिफिकेट
- स्नातक की मार्कशीट
- स्नातक की डिग्री
- प्रवास प्रमाण पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- मेडिकल फिटनेस सार्टिफिकेट
- आधार (यदि लागू हो)
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
पार्टिसिपेट यूनिवर्सिटी 2020
सीईईबी 2020 में जो छात्र पास हो जायेंगे वह नीचे दी गई यूनिवर्सिटी में प्रवेश कर सकते हैं।
एमएससी(एग्री)जैव प्रोद्योगिकी
- असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाट
- सरवन कुमार एचपी कृषि, पालमपुर
- जीबी पंच कृषि और प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंत नगर
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
- केरल गांधी कृषि विश्वविद्यालय, त्रिशूर
- उडीसा कृषि और प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर
एमवी एससी कोर्स
- लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार
- जीबी पंत कृषि और प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंत नगर
- असम कृषि विश्वविद्यालय, गुवाहाटी
2 वर्षीय एम.एससी। जैव प्रोद्यौगिकी में कार्यक्रम
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडु
- बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय, राजौरी(एम,एम) बायोरसोर्स बायोटेक्नोलॉजी में एम.एससी
- कालीकट विश्वविद्यालय, केरल(एम.एससी जैव प्रोद्योगिकी)
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर(एम.एससी जैव प्रोद्योगिकी)
एम.टेक बायोटेक्नोलॉजी कार्यक्रम
- अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
- कोचीन विश्वविद्यालय विज्ञान और प्रोद्यौगिक, कोच्चि, केरल (समुद्री जैव प्रौद्यौगिकी में एम.टेक)
- इंद्रप्रस्थ सूचना प्रोद्यौगिक संस्थान, नई दिल्ली (कंप्यूटेशनल जीव विज्ञान में एम.टेक)
- इंस्टीट्यूड ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी), मुंबई (एम.टेक इन फूड बायोमेट्रिकनोलॉजी)
जेएनयू सीईईबी 2020 नए परिवर्तन
कंडिक्टिंग बॉडी
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वर्ष 2019 से परीक्षा के संचालन की भूमिका निभाई है, इससे पहले विश्वविद्यालय स्वंय इस परीक्षा का आयोजन आयोजित करता है।
आधिकारिक वेबसाइट
- साल 2019 से पहले जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in इस्तेमाल की जाती थी लेकिन अब सीईईबी के लिए ntajnu.nic.in इस्तेमाल की जाती है।
परीक्षा का तरीका
- यह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी क्योंकि राष्ट्रीय परीक्षा एंजेंसी साल 2019 से इस परीक्षा का आयोजन कर रही है।
प्रश्न प्रकार
- उम्मीदवारो को पहले व्यक्तिपरक प्रकार के प्रश्नों का प्रयास करना था लेकिन साल 2019 से केवल एमसीक्यू प्रकार के प्रश्नों का प्रयास करना होगा।
जेएनयू सीईईबी पाठ्यक्रम 2020
- एमएससी जैव प्रौद्यौगिकी- 32 विश्वविद्यालय
- एम एससी कृषि जैव प्रौद्यौगिकी- 11 विश्वविद्यालय
- एम वीएससी -03 विश्वविद्यालय
- एमटेक, जैव प्रौद्यौगिकी – 07 विश्वविद्यालय
आधिकारिक वेबसाइट- ntajnu.nic.in
Discussion about this post