जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जिसे हम JNVU के नाम जानते हैं में प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्रों को विभिन्न अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी प्रोग्राम एवं डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। जो छात्र JNVU Admission 2022 की प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये जायेंगे। छात्रों को Jai Narain Vyas University में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाता है। जिसके बाद छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। JNVU Admission 2022 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022
छात्रों को बता दें कि विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र के साथ आवेदन फीस 300 रूपए (पिछले वर्ष के अनुसार) जमा करना अनिवार्य है नहीं तो आवेदन पत्र अधूरा माना जायेगा और ऐसे आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। उम्मीदवार जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी छात्र नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन की अंतिम तिथि (बिना लेट फीस के साथ) | घोषित की जाएगी |
आवेदन की अंतिम तिथि (लेट फीस के साथ) | घोषित की जाएगी |
लॉ कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि (बिना लेट फीस के साथ) | विश्वविद्यालय का रिजल्ट जारी होने के 10 दिन बाद तक |
लॉ कोर्स आवेदन की अंतिम तिथि (लेट फीस के साथ) | घोषित की जाएगी |
पीजी डिप्लोमा कोर्स आवेदन की अंतिम तिथि | पीजी कोर्स एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के 10 दिन बाद तक |
पीजी डिप्लोमा कोर्स कोर्स आवेदन की अंतिम तिथि (लेट फीस के साथ) | अंतिम तिथि के 7 दिन बाद तक |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी कोर्स
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की विभिन्न फैकल्टी विभिन्न कोर्स को संचालित करती हैं जिनमे छात्र एडमिशन ले सकते हैं। छात्र अंडर ग्रेजुएट कोर्स में बायोटेक्नोलॉज़ी, बीसीए, बीएससी, बीई, बीकॉम (ऑनर्स) बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीकॉम (ऑनर्स) बिजनेस फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स बीआर्क इन आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग, बीए (एडिशनल), बीए (ऑनर्स)/ इन फिलॉस्फी/ बीए/ बीए (ऑनर्स) इन साइकोलॉजी/ बीए (ऑनर्स) इन हिस्ट्री/ बीए (ऑनर्स) इन संस्कृत बीसीए/ बीए (ऑनर्स) इन पोलिटिकल साइंस, बीएससी होम साइंस, बीएड स्पेशल एजुकेशन (एमआर), बीबीए, बीएड, बीई इनफार्मेशन टेक्नोलॉज़ी/ बिल्डिंग एंड कंट्रक्शन/ सिविल इंजीनियर/ इलेक्ट्रॉनिक एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ मकैनिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीएएलएलबी, एलएलबी आदि कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
इसके साथ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में छात्र एमबीए, एमए, एमटीए, एमई, एमएससी, एमकॉम, एलएलएम, पीएचडी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी कुछ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित करता है जिसमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं – सर्टिफिकेट कोर्स ऑन पापुलेशन एंड डेवलॅपमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच, सर्टिफिकेट कोर्स ऑन एडल्ट एंड कॉन्टीन्यूइंग, डिप्लोमा इन फ्रेंच, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा- पीजी डिप्लोमा इन लॉ, पीजी डिप्लोमा इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन होटल एंड मैनेजमेन्ट, पीजी डिप्लोमा इन टैक्स प्रैक्टिस, पीजी डिप्लोमा इन जेंडर स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन डेजर्ट टेक्नोलॉजी के साथ और भी विभिन्न कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी योग्यता एवं मापदण्ड
- छात्रों को अंडर ग्रेजुएट कोर्स आर्ट्स, कॉमर्स, बीबीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीसीए, बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, एलएलबी करने के लिए छात्रों ने 12वीं में 60% अंक हासिल किये हों। राजस्थान के छात्रों ने 12वीं 45% अंको के साथ पास किया हो।
- ऑनर्स करने के लिए राजस्थान के छात्रों ने 12वीं 48% अंको के साथ पास किया हो।
- बीई में एडमिशन के लिए छात्रों ने 12वीं पीसीएम के साथ 60% अंको के साथ पास किया हो। राजस्थान के छात्रों ने 12वीं 45% अंको के साथ पास किया हो।
- बीआर्क में एडमिशन के लिए छात्रों ने 12वीं गणित विषय के साथ पास किया हो।
- बीएड में एडमिशन के लिए छात्रों ने अंडर ग्रेजुएशन किया हो।
- एमए के अंतर्गत आने वाले कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र जिस विषय में एडमिशन लेना चाहते हैं उस विषय में 55% अंको के साथ अंडर ग्रेजुएशन 45% अंको के साथ पास किया हो।
- एमएससी और ह्यूमन डेवलॅपमेंट एंड कॉउंसलिंग में एडमिशन के लिए छात्रों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी या बीटेक 50% अंको के साथ पास किया हो।
- एमकॉम एवं एमसीए में एडमिशन के लिए छात्र ने सम्बंधित विषय जिससे वो पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहता है, अंडर ग्रेजुएशन 50% अंको के साथ पास किया हो।
- एलएलएम कोर्स के लिए छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी एसएफएस के लिए 50% और जीएएस के लिए छात्र ने स्नातक 55% अंको से पास किया हो।
- एमबीए (एक्सक्यूटिव) के लिए छात्र ने कम से कम दो वर्ष की डिग्री इंडस्ट्रियल एरिया से पास किया हो।
- एमबीए, एमबीए टूरिज्म, एमबीए फाइनेंस कोर्स करने के लिए छात्र ने 48% अंको के साथ स्नातक पास किया हो।
- एमई के कोर्स करने के लिए छात्रों ने बीई या बीटेक 50% अंको के साथ पास किया हो।
- मास्टर ऑफ़ स्पेसलाइज़ेशन करने के लिए छात्र ने बीएड ऑफ़ स्पेसलाइज़ेशन किया हो।
- एमपीएड करने के लिए छात्र ने बीपीएड/ डीपीएड/ बीपीई का कोर्स किया हो।
- एमएचआरएम कोर्स करने के लिए छात्र ने स्नातक पास किया हो।
- मास्टर ऑफ़ फाइनेंसियल एनालिसिस एंड कण्ट्रोल कोर्स करने के लिए छात्र ने स्नातक तथा 12वीं कॉमर्स विषय के साथ किया हो।
- पीएचडी और एमफिल करने के लिए छात्र ने प्रासंगिक विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन पास किया हो।
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2022
जयनारायण विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन करना होता है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण किये जाते हैं। छात्रों को सबसे पहले जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.jnvu.co.in पर जाना होता है। इसके साथ छात्र हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ आपको विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित आवेदन फीस जमा करनी होगी तभी आपका आवेदन पूर्ण माना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के उम्मीदवार आवेदन फीस सहित भरे गए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर लेंगे। इस प्रकार से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट 2022
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ओर से सभी कोर्स की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवरों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.jnvu.co.in पर जारी की जाएगी जहां से आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा। छात्र मेरिट लिस्ट जारी होने पर हमारे पेज पर उपलब्ध कराये गए लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।
कॉउंसलिंग
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में जारी होगा उनको विश्वविद्यालय में कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवारों को तय तिथि पर कॉउंसलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य है जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे वे प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे। कॉउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा इसलिए आप कॉउंसलिंग के समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं। जो उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध करवाने ने असमर्थ होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। यह एक डीम्ड विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय के उदघाटन भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्ण ने 24 अगस्त 1962 को किया था। इस विश्वविद्यालय की स्थापना जोधपुर विश्वविद्यालय के नाम से हुई थी जिसे बाद में बदलकर जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी कर दिया गया। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के वर्तमान कुलपति गुलाब सिंह पिपरली हैं और इसके कुलाधिपति कल्याण सिंह हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : www.jnvu.co.in