इंडियन आर्मी ज्वाइन करना भारत के हर युवा का सपना होता है। आर्मी में शामिल होने के इक्छुक उम्मीदवारों को बता दें की 10वीं कक्षा के बाद भी आर्मी में जाने का सपना पूरा कर सकते हैं। अगर आपने 10th कक्षा के बाद की पढ़ाई नहीं की है और आर्मी में जाना चाहते हैं तो भी आपके पास कई रास्ते हैं। आपको बता दें की 10वीं कक्षा की योग्यता के साथ आप ऑफिसर रैंक के किसी भी पद के योग्य नहीं होंगे। 10वीं कक्षा के बाद उम्मीदवार दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं – सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन)। इन दोनों ही पदों के लिए चुने जाने के बाद उम्मीदवारों को सिपाही की रैंक दी जाती है। 10th के बाद आर्मी ज्वाइन करने के तरीकों की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
10th के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करे ?
10वीं के बाद उम्मीदवार सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर ट्रेड्समेन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इक्छुक उम्मीदवार यह ज़रूर जांच लें की वे आयुसीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फिजिकल और मेडिकल के सभी मापदंडों को पूरा करते हो। किसी भी मानक को पूरा न कर पाने की स्थिति में उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाएगा। सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन) पदों की भर्ती , समय समय पर Selection recruitment rally के माध्यम से किया जाता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन)
सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
सोल्जर (जनरल ड्यूटी) भारतीय सेना की रीढ़ होती है और सामान्यतः मुख्य रूप से अन्य ट्रेडों के अलावा लड़ने वाले सैनिकों से मिलकर बनता है। उम्मीदवार आर्म्स या सर्विसेज में चुने जा सकते हैं।
आर्म्स – आर्म्स के अंतर्गत इन्फैंट्री, आर्टिलरी, आर्मर्ड कॉर्प्स, इंजीनियर्स या आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) सैनिकों, ड्राइवरों, ऑपरेटरों, बंदूकधारियों के रूप में आर्मी में अपनी सेवा दे सकते हैं।
सर्विसेज – सर्विसेज सेवाओं में आपको जनरल ड्यूटी, ऑपरेटर, ड्राइवर आदि पर सेना सेवा कोर (एएससी), सेना आयुध कोर (एओसी), सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) में नामांकित किया जा सकता है।

सोल्जर (ट्रेड्समेन)
सेना की प्रत्येक इकाई और मुख्यालय (मुख्यालय) स्वयं को सभी मामलों में खुद बनाए रखती है। यह एक ऐसे समाज की तरह है जो पूरी तरह से आत्मनिर्भर है। प्रत्येक इकाई में 600-1000 कर्मचारी होते हैं जो एक परिसर में रहते हैं और उस परिसर / समाज से सभी सहायता प्राप्त करते हैं। इस प्रकार प्रत्येक यूनिट का अपना कुक हाउस, स्टोर, लिविंग क्वार्टर और लाइनें, कार्यालय, वाहन और उपकरण हैं। इस प्रकार विभिन्न संस्थानों को चलाने और इकाई क्षेत्र को बनाए रखने के लिए बहुत सारे सहायक कर्मचारियों की आवश्यकता है। सोल्जर (ट्रेड्समेन) के अंतर्गत इन्ही पदों की भर्ती होती है।
- शेफ
- ड्रेसर
- एनिमल स्टोर हॉल्डर्स
- फ़ेरियर
- प्रबंधक
- म्यूजिशियन
- वॉशर मेन
- मेस कीपर
- हाउस कीपर
- कारीगर (लकड़ी)
- कारीगर (पेंटर)
- कारीगर (टेलर)
- कारीगर (मेटलर्जी)
- केनल मेन
- इक्विपमेंट रिपेयरर
पात्रता मापदंड
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वी में कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
- हर एक विषय में 33% अंक होने अनिवार्य हैं।
- उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सोल्जर (ट्रेड्समेन) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- उनके लिए अंकों की कोई सीमा तय नहीं की गयी है।
- उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन) के लिए तय किये गए सभी फिजिकल मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।
- इसके साथ ही सभी मेडिकल मापदंडों को भी पूरा करना अनिवार्य है।
सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन) के लिए तय किये गए फिजिकल मापदंडों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
क्षेत्र | फिजिकल मापदंड |
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (J & K, हिमाचल प्रदेश, पंजाब हिल्स (हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच इंटर स्टेट बॉर्डर का क्षेत्र दक्षिण और पश्चिम) और मुकेरियन होशियारपुर, गढ़ शंकर, रोपड़ और चंडीगढ़, गढ़वाल और कुमाऊं की सड़क के उत्तर और पूर्व में | हाइट(Cms) – 163 cms चेस्ट (Cms) – 77 वेट(Kgs) – 48 |
पूर्वी हिमालयी क्षेत्र (सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम और पश्चिम बंगाल का पहाड़ी क्षेत्र (गंगटोक, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिले) | हाइट(Cms) -160 cms चेस्ट (Cms) – 77 वेट(Kgs) – 48 |
पश्चिमी मैदानी क्षेत्र (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी यूपी (मेरठ और आगरा मंडल) | हाइट(Cms) -170 cms चेस्ट (Cms) – 77 वेट(Kgs) – 50 |
पूर्वी मैदानी क्षेत्र (पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा) | हाइट(Cms) -169 cms चेस्ट (Cms) – 77 वेट(Kgs) – 50 |
मध्य क्षेत्र (मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर, नगर हवेली, दमन और दीव) | हाइट(Cms) -168 cms चेस्ट (Cms) – 77* वेट(Kgs) – 50 |
दक्षिणी क्षेत्र (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा और पांडिचेरी) | हाइट(Cms) -166 cms चेस्ट (Cms) – 77 वेट(Kgs) – 50 |
सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन) के लिए तय किये गए मेडिकल मापदंडों की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
- एक उम्मीदवार के पास मजबूत शारीरिक और अच्छा मानसिक स्वास्थ्य होना चाहिए।
- न्यूनतम 5 सेमी विस्तार के साथ छाती को अच्छी तरह से विकसित किया जाना चाहिए।
- प्रत्येक कान के साथ सामान्य सुनाई देने की क्षमता और दोनों आंखों में अच्छी दूरबीन दृष्टि होनी चाहिए। उसे प्रत्येक आंख के साथ दूर दृष्टि चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए।
- कलर विज़न CP – III होना चाहिए (1.5 mtrs में मार्टिन के लालटेन द्वारा दिखाए गए अनुसार सफेद, लाल और हरे रंग के सिग्नल को सही ढंग से पहचानने में सक्षम)।
- प्राकृतिक स्वस्थ गम और दांतों की पर्याप्त संख्या होनी चाहिए यानी न्यूनतम 14 दंत बिंदु।
- हड्डियों की विकृति, हाइड्रोसील और वैरिकोसेले या बवासीर जैसी बीमारियां नहीं होनी चाहिए।
- पैदल सेना के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी में 6/6 आंखें होनी चाहिए।
आधिकरिक वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in
इंडियन आर्मी
Discussion about this post