जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है। उम्मीदवार जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 के लिए आवेदन ०७ सितम्बर २०२० से शुरू हुई एवं आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है। छात्र आवेदन पत्र जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय jrrsupsst.org या http://www.jrrsanskrituniversity.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी में शिक्षा शास्त्री (बीएड) आचार्य (ग्रेजुएट), शिक्षा आचार्य (एमएड), योग विज्ञान शास्त्री (बी.एससी / बी.ए), योग विज्ञान शास्त्री (एम.एससी / एमए ) विद्यानिधि (एमफिल), और विद्यावर्धि (पीएचडी) आदि कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र कि पूरी जानकारी नीचे प्राप्त कर सकते हैं।
जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी उम्मीदवारों के ईमेल आईडी और मोबाइल पर दी जाएगी। नीचे टेबल के माध्यम से जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र कि महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
आयोजन | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | ०७ सितम्बर २०२० |
परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 20 नवंबर 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 16 नवंबर 2020 |
आवेदन पत्र : जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन पत्र यहां से भर सकेंगे।
जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से कर सकते है। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। नीचे आवेदन शुल्क पर एक नज़र डालें।
आवेदन फीस (पिछले वर्ष के अनुसार) –
- उम्मीदवारों को आवेदन के रूप में 500/- रुपए भरने है।
जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
देखा गया है कि उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने में बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप देने वाले है। आप इन स्टेप के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है। आप जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय jrrsupsst.org या http://www.jrrsanskrituniversity.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे पेज पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों आवेदन पत्र खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवार ध्यान से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- पीएसएसटी 2020 के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ शास्त्री / बी.ए. (संस्कृत विषय सहित) अथवा आचार्य / एम.ए. (संस्कृत) विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। (महिला वर्ग के 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए )
- पीएसएसएसटी 2020 के लिए
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ वरिष्ठ उपाध्याय/सीनियर सैकेण्डरी (10+2) (संस्कृत विषय सहित)/समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। (महिला वर्ग के 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए )
जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। बता दें कि एडमिट कार्ड उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे। जिन्होंने आवेदन शुल्क का पूर्ण भुगतान किया है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय jrrsupsst.org या http://www.jrrsanskrituniversity.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते हैं।
जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एडमिशन 2020
Discussion about this post