जेएसएससी (JSSC) द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (ए.एन.एम.) के पदों के लिए भर्तियों की घोषणा की गयी है। बता दें की इन पदों के लिए रेगुलर तथा बैकलॉग दोनों ही तरह के भर्तियों की घोषणा की गयी है। कुल 1985 रिक्तियों के लिए आवेदन की मांग की गयी है। जिनमें से 1698 भर्ती रेगुलर यानी की नियमित ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) के लिए है वही 287 भर्ती बैकलॉग ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) के लिए है। उम्मीदवारों को बता दें की वे 05 सितम्बर 2019 से 04 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें की भर्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 आवेदन पत्र की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 आवेदन पत्र
JSSC ANM Vacancy 2019 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन पत्र जारी होने की तारीख घोषित कर दी गयी है। उम्मीदवार 05 सितम्बर 2019 से लेकर 04 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 आवेदन पत्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखों के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 05 सितम्बर 2019 |
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख | 04 अक्टूबर 2019 |
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 10 अक्टूबर 2019 |
आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि | 13 अक्टूबर 2019 |
आवेदन पत्र : जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 के लिए आवेदन यहाँ से करें।
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना जरुरी है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर उम्मीदवारों के द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क किया जाता है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां से आवेदन शुल्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 1200/- रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 300/- रूपए तय किया गया है।
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 , कैसे करें आवेदन
JSSC ANM Vacancy 2019 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम यहां आवेदन करने के स्टेप्स बता रहे हैं। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें या आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जाएँ।
- इसके बाद online application for JANMCE-2019 पर क्लिक करें।
- उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जायगा। जिसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही उम्मीदवार के मोबाइल नंबर और ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जायेगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को अपने पास सुरक्षित रखें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा पुनः लॉग इन कर लें।
- इसके बाद मांगी गयी सारी सूचनाएँ सही-सही भरें।
- सभी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन के प्रत्येक पेज को SAVE and CONTINUE करते जाएँ।
- जिस दिन उम्मीदवार यह पूरा कार्य कर लेते है। उसकी अगली तिथि को 12 PM के बाद फिर से लॉग इन कर के आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क या परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के दो दिनों के बाद फिर से लॉग इन करें।
- इसके बाद परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण, स्कैन किया हुआ फोटो, एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र SUBMIT कर दें।
- उमीदवार भविष्य के लिए आपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल कर रख लें।
आवेदन शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया –
- आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.onlinesbi.com पर जाकर State Bank Collect क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें Term and Condition टिक कर के प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार State of Corporate / Institution के सामने Jharkhand सेलेक्ट करें।
- और Type of Corporate / Institution के सामने Govt. Department सेलेक्ट करें और GO के बटन पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज में Govt. Department Name के सामने Jharkhand Staff Selection Commission सेलेक्ट कर के सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार Select Payment Category के सामने JANMCE-2019 सेकेक्ट करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें।
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019, आवेदन करने के दिशा-निर्देश
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आवश्यक दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करें।
- आवेदन करने से पहले उम्मीदवार विज्ञापन और ब्रोशर डाउनलोड कर लें।
- उम्मीदवार अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रति अपने साथ रखें।
- सभी प्रमाण पत्रों को अपने पास रख लें।
- उम्मीदवार मेट्रिक सेर्टिफिकेट में दर्ज़ नाम और जन्मतिथि आवेदन पत्र में भरेंगे।
आवेदन पत्र में हुई गलतियों में संशोधन

जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आखिरी तारीख से पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है।उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड ई – मेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लोगिन करना होता है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ एक वैद्य आईडी प्रूफ साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड में लिखित जानकारियां रिजल्ट देखने के भी काम आती है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.jssc.nic.in