झारखण्ड सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (ए.एन.एम.) की रिक्तियों के लिए रेगुलर तथा बैकलॉग भर्तियों की घोषणा की गयी है। जेएसएससी (JSSC) द्वारा कुल 1985 रिक्तियों के लिए आवेदन की मांग की गयी है। जिनमें से 1698 भर्ती रेगुलर यानी की नियमित ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) के लिए है वही 287 भर्ती बैकलॉग ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) के लिए है। चुने गए उम्मीदवारों को 5200-20200/- पे स्केल का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही 2400 /- ग्रेड पे तय किया गया है। इक्छुक उम्मीदवार 05 सितम्बर 2019 से आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकेंगे। जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 की पूरी सूचना प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019
JSSC ANM Vacancy 2019 के लिए आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार अपनी पात्रता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। परीक्षा में बैठने की अनुमति पूरी तरह से औपबंधिक होगी। उम्मीदवार को अगर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा इसका मतलब ये नहीं है की वे नियुक्ति के लिए चयन हेतु साड़ी पात्रताएं पूरी कर रहे हैं। आयोग परीक्षा के बाद भी किसी भी वक़्त पात्रता से सम्बंधित दस्तावेजों की जांच कर सकता है। जांच कार्यक्रम में शामिल न होने या आवेदन में भरे गए पात्रता से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत ना कर पाने की स्थिति में उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी। ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) के रेगुलर तथा बैकलॉग दोनों ही परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एक ही आवेदन करने होंगे। जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 के महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 05 सितम्बर 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 04 अक्टूबर 2019 |
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 10 अक्टूबर 2019 |
आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि | 13 अक्टूबर 2019 |
एडमिट कार्ड | जारी की जायेगी |
परीक्षा तिथि | जारी की जायेगी |
रिजल्ट | जारी की जायेगी |
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
रेगुलर यानी की नियमित भर्ती के रिक्तियों की जानकारी यहाँ प्राप्त करें।

बैकलॉग भर्ती की रिक्तियों की जानकारी यहाँ प्राप्त करें।

जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 पात्रता मापदंड
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पात्रता मापदंडों का विशेष ध्यान रखें। उम्मीदवार सभी मापदंडों की अच्छे से जाँच कर लें उसके बाद ही आवेदन करें। पात्रता मापदंड पूरा ना कर पाने की स्थिति में उम्मीदवार आवेदन ना करें। उम्मीदवारों को बता दें की रेगुलर तथा बैकलॉग रिक्तियों के लिए उम्मीदवार एक साथ ही आवेदन कर सकेंगे। JSSC ANM Vacancy 2019 के पात्रता मापदंडों की जांच नीचे दिए गए लिस्ट से प्राप्त करें।
- झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी महिला उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- उम्मीदवार न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10वीं पास होनी चाहिए।
- उम्मीदवार ने 18 महीने का ए.एन.एम. प्रशिक्षण प्राप्त किया हो तथा उसमें उत्तीर्ण भी हो।
- उम्मीदवार झारखण्ड राज्य नर्सिंग कॉउंसिल से पंजीकृत होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों की अधिकतम तथा न्यूतम आयु 01 अगस्त 2019 के अनुसार मान्य की जायेगी।
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति तथा जनजाति उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है।
- सभी वर्ग के निःशक्त उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।
- भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु पांच वर्ष की छूट दी जायेगी।
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 आवेदन पत्र
JSSC ANM Vacancy 2019 के लिए आवेदन करने के इक्छुक उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किये जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार दिए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। आवेदन पत्र में दी गयी सूचनाओं को अच्छे से पढ़ कर संतुष्ट होकर ही आवेदन सबमिट करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार 05 सितम्बर 2019 से लेकर 04 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें की जिस दिन वे आवेदन करेंगे उसके अगले दिन 12:00 pm के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। JSSC ANM Vacancy 2019 के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में हुई गलती को सुधरने का एक मौका दिया जाता है। उम्मीदवार उपलब्ध करवाए गए ब्रॉशर के अनुसार ही आवेदन पत्र में सूचनाएँ भरें।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क का जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
- उम्मीदवारों को 1200/- रु आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- अनुसूचित जाति तथा जनजाति के उम्मीदवार 300/- रु आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
जेएसएससी एएनएम रेगुलर भर्ती 2019 की सूचना यहाँ देख सकते हैं।

जेएसएससी एएनएम बैकलॉग भर्ती 2019 की सूचना यहाँ देख सकते हैं।

जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
JSSC ANM Vacancy 2019 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को JSSC ANM Admit Card जारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक, कूरियर या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड ना होने की स्थिति में उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उम्मीदवार परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज लेकर पहुंचेंगे।
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 परीक्षा पैटर्न
JSSC ANM Vacancy 2019 प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। परीक्षा पैटर्न को जान कर उम्मीदवार परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (ए.एन.एम.) के पद पर चयन के लिए ओ.एम.आर. आधारित मुख्य परीक्षा ली जायेगी।
- परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा।
- प्रत्येक सही उत्तर के एक-एक अंक प्रदान किये जाएंगे।
- परीक्षा की भाषा हिंदी/अंग्रेजी होगी।
- परीक्षा कुल 60 मिनट यानी 1 घंटे की होगी।
- परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 रिजल्ट / मेरिट लिस्ट
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 प्रवेश परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का रिजल्ट या मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की प्रवेश परीक्षा और उम्मीदवार के मेरिट के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट बनायीं जायेगी। परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होने के बाद उनका प्राप्तांक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इससे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा में प्राप्त अंकों की कोई जानकारी नहीं दी जायेगी। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार हमारे पेज से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट ज़ारी होते ही इस पेज पर भी लिंक लगा कर अपडेट कर दिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट – www.jssc.nic.in
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 रेगुलर भर्ती का ब्रोशर यहाँ प्राप्त करें।
जेएसएससी एएनएम भर्ती 2019 बैकलॉग भर्ती का ब्रोशर यहाँ प्राप्त करें।