जो उम्मीदवार कोटा यूनिवर्सिटी में सत्र 2020 में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि यूनिवर्सिटी विभिन्न ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। एडमिशन प्राप्त करने के लिए छात्रों को आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी जिसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको कॉउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। कॉउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा की की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.uok.ac.in पर जारी की जाएगी। इसके साथ कॉउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी जारी होने पर आप हमारे पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी प्राप्त कर सकेंगे।
कोटा यूनिवर्सिटी कॉउंसलिंग 2020
छात्रों को बता दें कि कोटा यूनिवर्सिटी की ओर से उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय द्वारा तय समय एवं तिथि पर सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर बताये गए केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा, जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं होंगे उनको प्रवेश प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा एवं उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। कोटा यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टी टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख | 09 जुलाई 2020 |
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख | 20 अगस्त 2020 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 26 अगस्त 2020 |
कॉउंसलिंग की तिथि | सितम्बर 2020 |
कॉउंसलिंग : यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा एडमिशन 2020 कॉउंसलिंग की जानकारी www.uok.ac.in यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
कोटा यूनिवर्सिटी कॉउंसलिंग शेड्यूल प्राप्त कैसे करें?
- कोटा यूनिवर्सिटी 2020 के विभिन्न कोर्स के लिए कॉउंसलिंग शेड्यूल प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.uok.ac.in पर जाना होगा।
- उस पर उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग शेड्यूल जारी होने पर उसका ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- उस लिंक पर क्लिक करने से एक नए पेज पर कॉउंसलिंग शेड्यूल ओपन हो जायेगा जहां से आप उसको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए कॉउंसलिंग के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कोटा यूनिवर्सिटी चयन प्रक्रिया
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित की गई तिथियों के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चयन समिति द्वारा उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता के अनुसार उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवरों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी उनको विश्वविद्यालय में कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा एवं कॉउंसलिंग में सफल छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा।
कोटा यूनिवर्सिटी कॉउंसलिंग प्रक्रिया
जिन छात्रों को यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा में कॉउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा किया जायेगा उनको तय समय एवं तिथि पर रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार जब कॉउंसलिंग के लिए केंद्र पर जाएँ तो अपने सभी आवश्यक एवं मांगे गए दस्तावेज साथ लेकर जाएँ जिससे कि उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो सके। जो उम्मीदवर मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध करवाने में असमर्थ होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। कॉउंसलिंग प्रक्रिया में सफल छात्रों को यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा में एडमिशन प्रदान किया जायेगा।
Discussion about this post