केएसडीएसयू एडमिशन 2022 – कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी को केएसडीएसयू के नाम से भी जाना जाता है। बता दें की कोरोना वायरस के कारण यूनिवर्सिटी में आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गयी है। इससे जुडी सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी। हर वर्ष बहुत से छात्र इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं और अपने बेहतर करियर की ओर आगे बढ़ते हैं। ये यूनिवर्सिटी यूजी, पीजी और पीएचडी आदि के कोर्सेस करवाती है। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र अभी जारी नहीं किया गया है। केएसडीएसयू एडमिशन 2022 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
केएसडीएसयू एडमिशन 2022
आवेदन पत्र भरने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा योग्यता मापदंड रखा गया है। जिसे पूरा करने वाले छात्र ही इस यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। KSDSU Admission 2022 के लिए कुछ कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी तो वहीं कुछ कोर्सेस में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया जाएगा। जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा देंगे उनका एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया जाएगा। केएसडीएसयू एडमिशन 2022 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरू होने की तिथि | जारी की जाएगी |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | जारी की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | जारी की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | जारी की जाएगी |
रिजल्ट जारी करने की तिथि | जारी की जाएगी |
केएसडीएसयू एडमिशन 2022 कोर्सेस
- अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस
- रिसर्च ( पीएचडी एंड डी.एलआईटी ) कोर्सेस
केएसडीएसयू एडमिशन 2022 डिपार्टमेंट
- डिपार्टमेंट ऑफ वेद
- डिपार्टमेंट ऑफ पुराण
- डिपार्टमेंट ऑफ लिटरेचर
- डिपार्टमेंट ऑफ एस्ट्रोलॉजी
- डिपार्टमेंट ऑफ आयुर्वेदा
- डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन
- डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट्स
केएसडीएसयू एडमिशन 2022 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे वो पहले ये देख लें कि वो पात्रता में दी गई योग्यता मापदंड को पूरा कर पाते हैं या नहीं। योग्यता मापदंडो की शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
- अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- रिसर्च ( पीएचडी एंड डी.एलआईटी ) कोर्सेस
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
केएसडीएसयू एडमिशन 2022 आवेदन पत्र
KSDSU Admission 2022 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। आवेदन पत्र कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। बिना आवेदन प्रक्रिया में भाग लिये किसी भी छात्र को इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं दिया जाएगा। आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकरी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए। एक भी गलत जानकारी भरने से छात्रों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे वो एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें।
आवेदन शुल्क
जो भी केएसडीएसयू में एडमिशन लेने के लिए आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी भरना होगा। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य होगा। जो भी छात्र आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क नहीं भरते हैं तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं माना जाएगा। साथ ही आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।
केएसडीएसयू एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए जिन भी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा होगी उनके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आवेदन पत्र भरने के कुछ दिनों बाद ही जिन छात्रों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा, उन सभी छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों का एडमिट कार्ड ले जाना आनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड ना होने की स्थिति में छात्र प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा। एडमिट कार्ड पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी दी होगी। हालांकि अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन प्रवेश परीक्षा होने से कुछ दिनों पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किये जाने वाले एडमिट कार्ड में कई जानकारियां दी गई होती हैं। यहां से उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दी जाने वाली जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- फोटो
- हस्ताक्षर
- परीक्षा का समय
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा का निर्देश
केएसडीएसयू एडमिशन, चयन प्रक्रिया
एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि अलग – अलग कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया भी अलग है। कुछ कोर्सेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। वहीं कुछ कोर्सेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के बाद चयनित उम्मीदवार इस यूनिवर्सिटी में अपने मनचाहे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
केएसडीएसयू एडमिशन 2022 रिजल्ट
केएसडीएसयू में एडमिशन के लिए जिन कोर्सेस के लिए भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी उनका परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद ही छात्रों का परिणाम कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी करने के बाद यूनिवर्सिटी मैरिट लिस्ट जारी करेगी। छात्रों का एडमिशन इसी मैरिट लिस्ट के आधार पर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक मैरिट लिस्ट जारी करने की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इस पेज में दिए जाने वाले रिसल्ट की लिंक पर क्लिक कर के भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
केएसडीएसयू एडमिशन 2022 काउंसलिंग
केएसडीएसयू में एडमिशन के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाती है। काउंसलिंग की प्रक्रिया में केवल वही छात्र शामिल हो सकते हैं जिनका नाम यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में आता है। काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन या चार दौर में पूरी की जाती है। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाता है। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आना जरुरी है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को सभ डॉक्युमेंट्स की ओरिजनल सवोपय के साथ फोटो कॉपी भी साथ ले जाना होगा। जिसके बाद छात्र की रैंकिंग के हिसाब से उन्हें एडमिशन दिया जाता है।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी
कामेश्वरसिंहदरभंगा-संस्कृतविश्वविद्यालय भारत देश के बिहार राज्य के अन्तर्गत दरभंगा नगर में अवस्थित है। इसका अधिकारिताक्षेत्र स्थापनाकाल में सम्पूर्ण भारतवर्ष था। वर्तमान में इसका अधिकारिताक्षेत्र मात्र सम्पूर्ण बिहार राज्य रह गया है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1961 ई. को स्व. महाराजाधिराज डॉ. सर् कामेश्वर सिंह की महनीय दानशीलता के फलस्वरूप और बिहार राज्य के तत्कालीन राज्यपाल डॉ. जाकिर हुसैन तथा तत्कालीन मुख्यमन्त्री बिहारकेशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के सौजन्य से The Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit Vishvavidyalay Act, 1960 (Bihar Act VI of 1960) के अधीन हई थी। वर्तमान में इस विश्वविद्यालय का संचालन अद्यतन संशोधित Bihar State Universities Act, 1976 (Bihar Act XXIII of 1976) और इस अधिनियम के अधीन बने परिनियमों, विनियमों, अध्यादेशों, नियमों और निर्गत निर्देशों के अनुसार हो रहा है।
आधिकारिक वेबसाइट – ksdsu.edu.in