जो उम्मीदवार किसी विश्वविद्यालय में नौकरी करना चाहते हैं या नौकरी तलाश रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि कुमाऊँ विश्विवद्यालय नैनीताल ने अलग अलग पदों पर भर्तियां निकाली हुई हैं। यह भर्तियां नॉन – टीचिंग स्टाफ के कुल 35 पदों पर होनी हैं। जिसमें सिस्टम प्रोग्रामर, बास्केट ब़ॉल प्रशिक्षक, आर्टिस्ट ड्राफ्टमैन, सूचीकार, आदि कई पद शामिल हैं। सभी पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी करके दी है।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें अपना आवेदन कुमाऊँ विश्विविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.kunainital.ac.in पर जाकर करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करके ऑफलाइन जमा करना होगा। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। हर पद के लिए अलग अलग आवेदन किया जाना अनिवार्य है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। कुमाऊँ विश्वविद्यालय उत्तराखंड भर्ती 2019 रिक्ती विवरण, योग्यता आदि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नॉन-टीचिंग भर्ती 2019 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन पूरे होने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा भी देनी होगी जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आप अपना आवेदन पत्र अंतिम तारीख से पहले आवेदन शुल्क के साथ जमा कर दें। अंतिम तारीख के बाद जमा किए गये आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019 आवेदन संबंधित जरूरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 9 मार्च 2019 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 8 अप्रैल 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित होगी |
परीक्षा की तारीख | घोषित होगी |
परिणाम जारी होने की तारीख | घोषित होगी |
महत्वपूर्ण लिंक
कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
- पदों की कुल संख्या – 35
- पदों के नाम
- सिस्टम प्रोग्रामर – 1 पद
- बास्केट बॉल प्रशिक्षक – 1 पद
- वरिष्ठ तकनीकी सहायक (भू-विज्ञान) – 1 पद
- आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर – 1 पद
- आर्टिस्ट ड्राफ्टसमैन (भू-विज्ञान) – 2 पद
- सूचीकार – 4 पद
- आशुलिपिक – 3 पद
- तबला वादक – 2 पद
- खेल सहायक – 1 पद
- इलैक्ट्रीशियन – 1 पद
- प्रयोगशाला सहायक – 13 पद
- अवर अभियन्ता-सिविल – 1 पद
- मैकेनिक – 1 पद
- सहायक सम्पत्ति अधिकारी (आयोजनागत) – 1 पद
- सहायक तकनीकी अधिकारी – 2 पद
- वेतन
- सिस्टम प्रोग्रामर – 56100-177500 (लेवल – 10)
- बास्केट बॉल प्रशिक्षक – 35400-112400 (लेवल – 6)
- वरिष्ठ तकनीकी सहायक (भू-विज्ञान) – 35400-112400 (लेवल – 6)
- आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर – 29200-92300 (लेवल 5)
- आर्टिस्ट ड्राफ्टसमैन (भू-विज्ञान) – 25500-81100 (लेवल – 4)
- सूचीकार – 29200-92300 (लेवल 5)
- आशुलिपिक – 29200-92300 (लेवल – 5)
- तबला वादक – 21700-69100 (लेवल – 3)
- खेल सहायक – 25500-81100 (लेवल – 4 )
- इलैक्ट्रीशियन – 21700-69100 (लेवल – 3)
- प्रयोगशाला सहायक – 21700-69100 (लेवल – 3)
- अवर अभियन्ता-सिविल – 29200-92300 (लेवल – 5)
- मैकेनिक – 19900-63200 (लेवल – 2 )
- सहायक सम्पत्ति अधिकारी (आयोजनागत) – 44900-142400 (लेवल – 7)
- सहायक तकनीकी अधिकारी – 53100-167300 (लेवल – 9)
कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- सिस्टम प्रोग्रामर
- एम.सी.ए अथवा बी.टेक कम्प्यूटर विज्ञान अथवा एम.एस.सी कम्प्यूटर विज्ञान।
- एम.एस.सी गणित, सांख्यिकी अथवा भौतिक विज्ञान व 2 साल तक प्रोग्रामर के रूप में कार्य करना का अनुभव।
- बास्केट बॉल प्रशिक्षक
- एम.ए एन.आई.एस डिप्लोमा तथा डी.पी एड. डिप्लोमा धारक को वरीयता दी जाएगी।
- वरिष्ठ तकनीकी सहायक (भू-विज्ञान)
- अर्थ साइंस और फिजिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट।
- कार्य सम्बन्धी तीन साल का अनुभव।
- आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर
- मान्यता प्राप्त संस्था से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से फोटोग्राफी में डिप्लोमा।
- आर्टिस्ट ड्राफ्टसमैन (भू-विज्ञान)
- न्यूनतम हाईस्कूल उत्तीर्ण के साथ ड्राफ्टमैनशिप का द्विवर्षीय डिप्लोमा।
- सूचीकार
- स्नातक उपाधि तथा पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक उपाधि।
- आशुलिपिक
- माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड की इंटरमीडिएट परीक्षा या राज्य द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण।
- हिन्दी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी टंकण की कम्प्यूटर पर 4000 प्रति घंटे की गति सीमा होनी चाहिए। अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा, जो अंग्रेजी आशुलिपि तथा टंकण जानता हो।
- स्नातक/स्नातकोर परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को अधिमान दिया जाएगा।
- तबला वादक
- मान्यता प्राप्त संस्था से संगीत (तबला) विषय में स्नातक की डिग्री अथवा समकक्ष।
- खेल सहायक
- स्नातक डिर्गी एवं बी.पी.एड।
- इलैक्ट्रीशियन
- हाईस्कूल एवं इलैक्ट्रीशियन ट्रेड से आई.टी.आई प्रमाण पत्र उत्तीर्ण।
- प्रयोगशाला सहायक
- मान्यता प्राप्त संस्था से विज्ञान विषय के साथ इन्टरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अथवा हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित प्रयोगशाला में कार्य 5 वर्षों का अनुभव।
- विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व कार्य अनुभव को वरीयता।
- अवर अभियन्ता-सिविल
- इंटरमीडिएट, सिविल इंजीनियरिंग में त्रिवर्षीय डिप्लोमा।
- मैकेनिक
- हाईस्कूल व संबंधित ट्रेड से आई.टी.आई।
- सहायक सम्पत्ति अधिकारी (आयोजनागत)
- एम.ए/एम.एस.सी/एम.टेक/जी.आई.एस एवं आर.एस अथवा एम.बी.ए मानव संसाधन हो तथा हिंदी वह अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ संबंधित कार्यों के सम्पादन का अनुभव अथवा एम.बी.ए की अर्हता होना आवश्यक है।
- सहायक तकनीकी अधिकारी
- संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा के साथ एनालिटिकल उपरणों के संचालन का कम से कम 10 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। (1 जुलाई, 2018 को)
- उत्तराखंड के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट है।
- उत्तराखंड के दिव्यांग श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट है।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019 आवेदन पत्र
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल नॉन-टीचिंग भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च, 2019 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको कुमाऊँ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप हमारे इस पेज से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर दिए गए महत्त्वपूर्ण लिंक के बॉक्स में आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ दिए गए जरूरी निर्देशों को अवश्य पढ़ें। उम्मीदवार आवेदन पत्र में सही सूचना भरें। गलत एवं अस्पष्ट सूचना भरने पर उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होगा और उसका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क जमा करना न भूलें।
आधिकारिक वेबसाइट – www.kunainital.ac.in
आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500/- रुपए तथा अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 300/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- प्राप्त शुल्क किसी भी स्थिति में वापिस नहीं किया जायेगा।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
कुमाऊँ विश्वविद्यालय उत्तराखंड भर्ती 2019 के लिए परीक्षा भी कराई जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों के परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र केवल उन उम्मीदवारों के जारी किए जाएंगे जो उम्मीदवार आवेदन सही समय पर जमा कर दें। उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख, कार्यक्रम, समय, रोल नंबर तथा केन्द्र के संंबंध मे जानकारी प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जाएगी। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019 रिजल्ट
जो उम्मीदवार कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019 के लिए आवेदन करेंगे और परीक्षा में शामिल होंगे उन उम्मीदवारों के परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट घोषित किए जाएंगे। लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि परिणाम जारी होने की कोई तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद सभी उम्मीदवारों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। आपके परिणामों के बारे में जानकारी हमारे इस पेज पर अपडेट कर दी जाएगी।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से प्राप्त करें।