एलआईसी एएओ/एई भर्ती 2020 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ा दी गयी है। परीक्षा तिथि की घोषणा अभी नहीं की गयी है। लाइसेंस इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) के द्वारा असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 168 रिक्त पदों एवं असिस्टेंट इंजीनियर के 50 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से 15 मार्च 2020 तक पूरी की गई थी। भर्ती की परीक्षा 04 अप्रैल 2020 को निर्धारित थी जिसे अब एलआईसी की ओर से स्थगित कर दिया गया है। भर्ती की अगली तिथि की सूचना जल्दी ही एलआईसी की ओर से जारी की जाएगी। एलआईसी AAO/AE भर्ती 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
एलआईसी एएओ/एई भर्ती 2020
एलआईसी AAO/AE भर्ती 2020 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले फेज 1 की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार प्रथम चरण की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा एवं उसके बाद इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन पत्र शुरु होने कि तिथि | 25 फरवरी 2020 |
आवेदन पत्र खत्म होने कि तिथि | 15 मार्च 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 27 मार्च 2020 |
प्री परीक्षा जारी होने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
एलआईसी एएओ/एई भर्ती 2020 रिक्ति विवरण
- पद का नाम- एएओ (सीए)
- पदों की कुल संख्या- 40
- पद का नाम-एएओ (एक्चुरियल)
- पदों की कुल संख्या- 30
- पद का नाम- एएओ (लीगल)
- पदों की कुल संख्या- 40
- पद का नाम-एएओ (राजभाषा)
- पदों की कुल संख्या– 08
- पद का नाम- एएओ (आईटी)
- पदों की कुल संख्या- 50
- पद का नाम- एई (सिविल)
- पदों की कुल संख्या- 29
- पद का नाम-एई (इलेक्ट्रिकल)
- पदों की कुल संख्या- 10
- पद का नाम- एए (आर्किटेक्ट)
- पदों की कुल संख्या- 04
- पद का नाम-एई (स्ट्रक्चरल)
- पदों की कुल संख्या– 04
- पद का नाम- एई (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल-एमईपी इंजीनियर)
- पदों की कुल संख्या- 03
एलआईसी एएओ/एई भर्ती 2020 योग्यता
शैक्षणिक योग्यता
एएओ (लीगल)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी एक विषय में बैचलर डिग्री या एलएलएम डिग्री प्राप्त हो।
एएओ (आईटी)
- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान, आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स, या एमसीए, या एमएससी (कंप्यूटर विज्ञान) में इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
एएओ (सीओ)
- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त हो।
- भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की अंतिम परीक्षा और भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा प्रस्तुत Articles को पूरा चाहिए।
एएओ (एक्चुरियल)
- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी एक विषय में बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- या उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से पास पेपर CT1 और CT5 प्लस 4 होना जरुरी है।
एएओ (राजभाषा)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट में मास्टर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- अंग्रेजी में एक विषय के रूप में स्नातक की डिग्री प्राप्त हो।
- या हिंदी में एक विषय के रूप स्नातक की डिग्री स्तर की डिग्री प्राप्त हो।
असिस्टेंट इंजीनियर पद
- बीई/ बीटेक/ बीई (सिविल) डिग्री।
- सम्बंधित ब्रांच या ट्रेड में तीन वर्ष का एक्सपीरियंस।
- शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे पेज पर दी गयी नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
आयु सीमा
1 फरवरी 2020 के अनुसार
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
आयु छूट
एससी एसटी और पीडब्लयू डी उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है जो कि इस प्रकार है।
- एससी और एसटी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
- ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है।
- पीडब्लयूडी (एससी / एसटी) के उम्मीदवारों को 15 वर्ष की छूट दी गई है।
- पीडब्लयूडी (ओबीसी) के उम्मीदवारों को 13 वर्ष की छूट दी गई है।
एलआईसी एएओ/एई भर्ती 2020 आवेदन पत्र
भारतीय जीवन बीमा निगम, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एवं असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2020 के लिए आवेदन 25 फरवरी 2020 से शुरु कर दिये गये हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं, इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र 15 मार्च 2020 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरते समयउम्मीदवारों को आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सही से भरना होगा। एलआईसी भर्ती 2020 आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवार आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे तो आवेदन पत्र प्रकिया को पूरी तरह रद्द कर दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि के माध्यम से आवेदन शुल्क भरा जा सकेगा।
- जनरल / ओबीसी के उम्मीदवारों को 700+ट्रांजैक्शन चार्जेज+जीएसटी आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- एससी,एसटी और पीएच के उम्मीदवारों को 85+ट्रांजैक्शन चार्जेज+जीएसटी के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
एलआईसी एएओ/एई भर्ती 2020 एडमिट कार्ड
एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर/असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2020 आवेदन पत्र भरने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 27 मार्च 2020 को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जिसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं । जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा देंगे वह अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं । परीक्षा में उम्मीदवारों को कॉल लेटर जरुर लेकर जाना होगा यदि उम्मीदवार परीक्षा में एडमिट कार्ड ले जाना भूल जाते हैं वह परीक्षा देने के योग्य नहीं होंगे। इसलिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद संभाल कर रखना होगा।
एलआईसी एएओ/एई भर्ती 2020 चयन प्रकिया
एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती 2020 का चयन चरणों में आयोजित किया गया है। जिसमें प्री परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू टेस्ट को शामिल किया गया है।
प्री परीक्षा( प्रारंभिक परीक्षा)
प्री परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी, टेस्ट में तीन सेक्शन होंगे जिसमें सोचने की क्षमता, मात्रात्मक रूझान और अंग्रेजी भाषा विशेष के साथ को महत्व व्याकरण, शब्दावली और समझ को शामिल किया जायेगा। जिसमें कुल अंक 100 होंगे और समय की अवधि 1 घंटे निर्धारित की जायेगी।
मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा में 300 अंको के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 25 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी। दोनों वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक परीक्षण ऑनलाइन होंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में हर सेक्शन के लिए अलग टाइमिंग होगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर टाइप करके वर्णनात्मक परीक्षा का उत्तर देना होगा।
इंटरव्यू ( साक्षात्कार)
केवल मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। मुख्य परीक्षा में प्राप्त + साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची के लिए माना जाएगा। उम्मीदवार अंतिम मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चुना जायेगा जिसके बाद उम्मीदवारों को जरुरी दस्तावेज के साथ स्थान परिसर में बुलाया जायेगा।
जरुरी दस्तावेज
- आयु सर्टिफिकेट
- क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
- जाति प्रणाम पत्र
- अनुभव सर्टिफिकेट
- पीडव्लूडी सर्टिफिकेट
एलआईसी एएओ/एई भर्ती 2020 रिजल्ट
एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर/ असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2020 की प्रथम चरण की परीक्षा 04 अप्रैल 2020 को आयोजित होगा जिसके बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू प्रक्रिया का आयोजन किया जायेगा एवं अंत में उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट जारी किये जायेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे एवं इसके साथ आप हमारे पेज से भी रिजल्ट देख सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट- licindia.in
एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर/असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post