भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट के लगभग 8000 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए एलआईसी ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 17 अक्टूबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन पत्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक का उपयोग करके भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने से पहले एलआईसी द्वारा निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती आवेदन पत्र 2019
जो अभ्यर्थी LIC Assistant Recruitment 2019 में आवेदन करेंगे उनको आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन फीस भी जमा करनी होगी बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माने जायेंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस तय समय के अंदर ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 17 सितम्बर 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 01 अक्टूबर 2019 |
आवेदन पत्र में संसोधन करने की तिथि | 01 अक्टूबर 2019 |
आवेदन पत्र :
- एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए लॉगिन यहाँ से करें।
आवेदन फीस :
- अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 510 रूपए इंटिमेशन चार्जेज+जीएसटी+ट्रांजैक्शन चार्जेज।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 85 रूपए इंटिमेशन चार्जेज+जीएसटी+ट्रांजैक्शन चार्जेज।
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- LIC Assistant Recruitment 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी जिसके लिए आप ऊपर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करेंगे या https://ibpsonline.ibps.in/licastaug19/basic_details.php पर जाना होगा।
- जिससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म के नए पेज पर ओपन हो जायेगा जिसपर कुछ जानकारी दी जाएगी जिसको पढ़कर उम्मीदवार CONTINUE पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से फॉर्म एक नए पेज पर ओपन हो जिसपर आवेदन पत्र भरने के दिए गए सभी चरणों के पूरा करके उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं

- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरने हुए आवेदन पत्र को लॉगिन क्रेडेंशियल भरकर प्रिंट कर सकते हैं लॉगिन प्रक्रिया के द्वारा उम्मीदवार आवेदन पत्र भी पूर्ण कर सकते हैं।

योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (10+2+3 पैटर्न) से उत्तीर्ण की हो।
भूतपूर्व सैनिक हेतु :
- एचएससी (10+2+3) पैटर्न जिनकी सेवा अवधि न्यूनतम 10 वर्ष हो।
- मैट्रिक जिनकी सेवा अवधि 15 वर्ष हो।
- नॉन मैट्रिक जिनकी सेवा अवधि न्यूनतम 15 वर्ष हो तथा भारतीय सेना का विशिष्ट प्रमाण पत्र परीक्षा या समकक्ष वायुसेना/ नौसेना की परीक्षा।
आयु सीमा :
- उम्मीदवार की आयु 01 सितम्बर 2019 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक न हो।
- जिन उम्मीदवारों का जन्म 02 सितम्बर 1989 से लेकर 01 सितम्बर 2001 तक हुआ हो वे इस भर्ती में आवेदन करने योग्य हैं।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 03 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- बेंचमार्क दिव्यांगजन (अनारक्षित) को ऊपरी आयु में 10 वर्ष, बेंचमार्क दिव्यांगजन (ओबीसी) को 13 वर्ष एवं बेंचमार्क दिव्यांगजन (एससी/ एसटी) को 15 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- सामान्य श्रेणी के भूतपूर्व सैनिक को 45 तक एवं एससी, एसटी एवं ओबीसी कैटेगरी के भूतपूर्व सैनिक 50 वर्ष की उम्र तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती एडमिट कार्ड 2019
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को चयनित करने के लिए एलआईसी की ओर से दो चरणों के परीक्षा प्रिलिमिनरी एग्जाम एवं मेन एग्जाम आयोजित किये जायेंगे। परीक्षा से पहले उम्मीदवार के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे, उम्मीदवार एडमिट कार्ड लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.licindia.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि प्रिलिमिनरी एग्जाम 21 एवं 22 अक्टूबर 2019 को संपन्न कराये जायेंगे जिसके लिए एडमिट कार्ड 15 अक्टूबर 2019 को जारी कर दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा में एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना अनिवार्य है बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019