भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट पदों के अंतर्गत भर्ती निकाली है। यह भर्ती एलआईसी ने कुल लगभग 8000 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली है जिसके लिए दोनों चरणों की परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है। द्वितीय चरण की परीक्षा के संपन्न होने के बाद एलआईसी की ओर से उम्मीदवारों के मेन परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार मुख्य परीक्षा रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर या नीचे दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल रहेंगे उनको भर्ती की अगली प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
नवीनतम : एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019-2020 मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी।
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019-2020
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि मुख्य परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार हमारे पेज से सभी जोन के रिजल्ट एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। LIC Recruitment 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 17 सितम्बर 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 01 अक्टूबर 2019 |
आवेदन पत्र में संसोधन करने की तिथि | 01 अक्टूबर 2019 |
प्रिलिमिनरी एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि | 16 से 31 अक्टूबर 2019 |
प्रिलिमिनरी एग्जाम की तिथि | 30 एवं 31 अक्टूबर 2019 |
प्रिलिमिनरी एग्जाम रिजल्ट जारी होने की तिथि | 29 नवंबर 2019 |
मेन परीक्षा की तिथि | संपन्न |
मेन परीक्षा के रिजल्ट जारी होने की तिथि | 16 जनवरी 2020 (जारी) |
महत्वपूर्ण लिंक
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019-2020 रिक्ति विवरण
- पद का नाम : असिस्टेंट
- पदों की संख्या : 8000 लगभग।
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019-2020 योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (10+2+3 पैटर्न) से उत्तीर्ण की हो।
भूतपूर्व सैनिक हेतु :
- एचएससी (10+2+3) पैटर्न जिनकी सेवा अवधि न्यूनतम 10 वर्ष हो।
- मैट्रिक जिनकी सेवा अवधि 15 वर्ष हो।
- नॉन मैट्रिक जिनकी सेवा अवधि न्यूनतम 15 वर्ष हो तथा भारतीय सेना का विशिष्ट प्रमाण पत्र परीक्षा या समकक्ष वायुसेना/ नौसेना की परीक्षा।
आयु सीमा :
- उम्मीदवार की आयु 01 सितम्बर 2019 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक न हो।
- जिन उम्मीदवारों का जन्म 02 सितम्बर 1989 से लेकर 01 सितम्बर 2001 तक हुआ हो वे इस भर्ती में आवेदन करने योग्य हैं।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 03 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- बेंचमार्क दिव्यांगजन (अनारक्षित) को ऊपरी आयु में 10 वर्ष, बेंचमार्क दिव्यांगजन (ओबीसी) को 13 वर्ष एवं बेंचमार्क दिव्यांगजन (एससी/ एसटी) को 15 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- सामान्य श्रेणी के भूतपूर्व सैनिक को 45 तक एवं एससी, एसटी एवं ओबीसी कैटेगरी के भूतपूर्व सैनिक 50 वर्ष की उम्र तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती आवेदन पत्र 2019-2020
जो उम्मीदवार एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितम्बर 2019 से शुरू हो गई है, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर आवेदन पत्र भरना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ साथ निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी तभी आपका आवेदन पत्र पूर्ण माना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन फीस :
- अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 510 रूपए इंटिमेशन चार्जेज+जीएसटी+ट्रांजैक्शन चार्जेज।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 85 रूपए इंटिमेशन चार्जेज+जीएसटी+ट्रांजैक्शन चार्जेज।
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती एडमिट कार्ड 2019-2020
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन तरीके से लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.licindia.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि एलआईसी की ओर से एडमिट कार्ड 16 अक्टूबर 2019 को जारी किये गए हैं जिसे आप 31 अक्टूबर 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान रखना है कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019-2020 चयन प्रक्रिया
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों की परीक्षा एवं उसके बाद प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल परीक्षा से होकर गुजरना होगा जिसकी पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है –
प्रारंभिक परीक्षा :
प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमें वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा के तीन खंड होंगे, प्रत्येक खंड से अलग अलग विषयों से अलग अलग संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए आपको 01 घंटे का समय दिया जायेगा, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है, परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों होगा।
विषय एवं प्रश्न संख्या –
- अंग्रेजी/ हिंदी भाषा – 30 प्रश्न
- संख्यात्मक अभियोग्यता – 35 प्रश्न
- तार्किक क्षमता – 35 प्रश्न
- कुल प्रश्नों की संख्या – 100 प्रश्न
मुख्य परीक्षा :
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। मुख्य परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमें वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक खंड से अलग अलग विषयों से अलग अलग संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे एवं परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों होगा। मुख्य परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।
विषय एवं प्रश्न संख्या –
- सामान्य/ वित्तीय जागरूकता – 40 प्रश्न
- सामान्य अंगेजी – 40 प्रश्न
- संख्यात्मक अभियोग्यता – 40 प्रश्न
- तार्किक योग्यता एवं कंप्यूटर अभियोग्यता – 40 प्रश्न
- हिंदी भाषा – 40 प्रश्न
- कुल प्रश्नों की संख्या – 200 प्रश्न
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती रिजल्ट 2019-2020
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 की परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि या परीक्षा परिणाम मुख्य परीक्षा के लिए जारी किये गए हैं। एलआईसी भर्ती रिजल्ट लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.licindia.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट दोनों परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उन्हें असिस्टेंट पदों के लिए चयनित किया जायेगा। उम्मीदवार भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट http://www.licindia.in चेक करते रहें।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.licindia.in
एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019-2020 अलग-अलग जोन की नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
सरकारी नौकरी