मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 – मगध यूनिवर्सिटी से बीए, बीएससी, बीकॉम आदि यूजी कोर्सों और पीजी कोर्सों में एडमिशन के लिए चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गयी है। Magadh University UG Admission 2020 और Magadh University PG Admission 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिनका नाम चौथी मेरिट लिस्ट में नाम है वे 12 नवंबर २०२० तक एडमिशन ले सकते हैं। चौथे चरण के एडमिशन पुरे होने के बाद अब तक किन्हीं कारणों से एडमिशन न ले पाने वाले छात्र 12 नवंबर 2020 तक पुनः आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसके साथ छात्र बीए/बीएससी/बीकॉम पाठ्यक्रम की स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया में 25 से 30 नवंबर 2020 तक भाग ले सकते हैं। छात्रों को एडमिशन मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रदान किया जायेगा। मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए शैक्षिक योग्यता, आवेदन, एडमिट कार्ड, प्रवेश परीक्षा, परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : मगध यूनिवर्सिटी 2020 के यूजी प्रोग्राम एडमिशन प्रक्रिया 25 से 30 नवंबर 2020 तक रहेगी जारी।
मगध यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एडमिशन 2020
मगध यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र हिंदी और अंग्रजी दोनों माध्यम से भरे जा सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट में लगभग 19 कोर्सेज कराए जाते हैं। मगध यूनिवर्सिटी में आवेदन करने से पहले अपनी शिक्षिक योग्यता अवश्य जांच लें। अगर आप तय किए गए शैक्षिक योग्यता को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन रद्द किया जा सकता है। मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख (यूजी) | 20 अगस्त 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | |
मेरिट लिस्ट | जारी |
दूसरी कट ऑफ | 9 अक्टूबर 2020 |
तीसरी कटऑफ | 19 अक्टूबर 2020 |
चौथी कटऑफ | जारी |
एडमिशन लेने की अंतिम तिथि | 12 नवंबर 2020 |
एडमिशन प्रक्रिया पुनः शुरू होने की तिथि | शुरू |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 12 नवंबर २०२० |
बीए/बीएससी/बीकॉम पाठ्यक्रम की स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 25 नवंबर 2020 |
स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया के तहत एडमिशन लेने की अंतिम तिथि | 30 नवंबर 2020 |
कट ऑफ लिस्ट – मगध यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एडमिशन 2020 के लिए कट ऑफ लिस्ट यहाँ से देखें।
मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में नामांकन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संसथान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।
मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए आवेदन पत्र पुनः जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं। बता दें कि आवेदन पत्र मगध यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.magadhuniversity.ac.in पर जारी किया गया है। एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने में कोई परेशानी न हो इसलिए आवेदन पत्र जारी होने के बाद हमने आवेदन पत्र भरने की लिंक इस आर्टिकल में अपडेट कर दिया है है। आप चाहें तो इस आर्टिकल में दिए जाने वाले लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में पुनः प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
नोटिस : छात्र पुनः जिन छात्रों में प्रवेश ले सकते हैं उसकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन पत्र : मगध यूनिवर्सिटी 2020 यूजी कोर्सों के लिए आवेदन यहाँ से करें।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। बता दें की आप केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। आप डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। एक बार जमा करने के बाद किसी भी स्थिति में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
- उम्मीदवारों को 50/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 एडमिट कार्ड
मगध यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। एडमिट कार्ड मगध यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद हम उसे डाउनलोड करने की लिंक यहां लगा देंगे। उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरुरी है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। उम्मीदवारों को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किये जाने वाले एडमिट कार्ड में कई जानकारियां दर्ज होती हैं। यहां से उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- फोटो
- हस्ताक्षर
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा का निर्देश
मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 प्रवेश परीक्षा
मगध यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। प्रवेश परीक्षा आयोजित होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई हैं। अनुमान के अनुसार प्रवेश परीक्षा जून 2020 के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जाती है। यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार मगध यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।
मगध यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 रिजल्ट
प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट मगध यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देखा जा सकता है। उम्मीदवारों को ई – मेल किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट मेरिट के आधार पर जारी की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता दी जाती है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिया गया रॉल नंबर डालना जरुरी है।
रिजल्ट में दर्ज जानकारी
रिजल्ट में कई जानकारियां दर्ज होती हैं। यहां से आप रिजल्ट में दर्ज जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- परीक्षा का नाम
- कुल अंक
- प्राप्त अंक
- रिजल्ट का स्टेटस
मगध यूनिवर्सिटी
मगध यूनिवर्सिटी की स्थापना 1 मार्च 1962 में बोधगया, बिहार में की गई थी। मगध यूनिवर्सिटी बिहार राज्य का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपाली राधाकृष्णन ने इस विश्वविद्यालय की नींव रखी थी। मगध यूनिवर्सिटी से लगभग 105 कॉलेजों को मान्यता दी गई है। इस यूनिवर्सिटी से आप अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ वोकेशनल कोर्सेस में भी एडमिशन ले सकते हैं। यहां लगभग 29 वोकेशनल विषयों की पढ़ाई होती है। इस यूनिवर्सिटी से आप डिस्टेंस एजुकेशन भी कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : www.magadhuniversity.ac.in
Discussion about this post