महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर में स्थित एक स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गई। यह विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश राज्य के 6 जनपदों के कॉलेजों के लिए सम्बद्ध एक विश्वविद्यालय के रूप में कार्य करता है। इस विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के रूप में डॉ. प्रियव्रत शुक्ला को नियुक्त किया गया। इस विश्वविद्यालय का सम्बन्ध यूजीसी से है। जो छात्र आगे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स, डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे इस विश्वविद्यालय की एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। छात्रों को विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। जिसके बाद छात्रों को आवेदन फीस जमा करनी होगी।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में छात्रों की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जायेगा जिसके बाद उनकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन छात्रों को एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट में चयनित किया जायेगा उनको विश्वविद्यालय में एडमिशन दिया जायेगा।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
अंडर ग्रेजुएट कोर्स | पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स |
बीए | एमए |
बीकॉम | एमएससी |
बीएससी | एमकॉम |
बीफार्मा | एमएचएससी |
बीबीए | एलएलबी |
बीसीए | एलएलएम |
बीलिब | एमबीए |
बीएचएमएस | एमफिल |
बीजे (कम्युनिकेशन) | एमलिब |
डिप्लोमा कोर्स | बीएड |
एमएड | |
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स |
योग्यता एवं मापदंड
- अंडर ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र जिस स्ट्रीम में कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है उस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से पास किया हो।
- पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र ने ग्रेजुएशन की डिग्री जिस विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहता है उस विषय से प्राप्त की हो।
- अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स करने के लिए छात्र ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं जो छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं उन्होनें कम से कम स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्राप्त की हो।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय आवेदन पत्र
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा आवेदन पत्र भरने के साथ छात्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस भरेंगे। छात्र ध्यान रखें कि बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mchhatrasaluniversity.com पर जा सकते हैं।
मेरिट लिस्ट
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शार्ट लिस्ट किये गए छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जहां से छात्र उसे देख सकेंगे और अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। जिन छात्रों को मेरिट लिस्ट में चयनित किया जायेगा उन छात्रों को विश्वविद्यालय में एडमिशन दिया जायेगा।
फीस विवरण
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स की फीस की जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।
विश्वविद्यालय सुविधाएं
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, ट्रांसपोर्ट, वाई-फाई, हॉस्टल, स्वास्थ्य देखभाल, कैंटीन एवं कंप्यूटर लैब्स अदि की सुविधाएं मौजूद हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.mchhatrasaluniversity.com
Discussion about this post