जो छात्र अपना करियर मीडिया के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं वो मीडिया एंड जर्नलिज्म एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि मीडिया कोर्स में एडमिशन के लिए बहुत से प्राइवेट और सरकारी इंस्टिट्यूट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाते हैं। जो उम्मीदवार मास कम्युनिकेशन एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं वो अपनी इच्छानुसार विषय चुन सकते हैं। मीडिया एंड जर्नलिज्म एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवार बीए मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (बीजेएमसी), एमए मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (एमजेएमसी) कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप मीडिया एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
मीडिया एंड जर्नलिज्म एंट्रेंस एग्जाम
आपको बता दें कि जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स में मीडिया के दो भाग होते हैं, प्रिंट मीडिया और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया। प्रिंट मीडिया में सभी समाचार पत्र, पत्रिकाएं आते हैं और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में एफएम रेडियो, न्यूज चैनल, टेलीविजन आते हैं। आप यह कोर्स करने के बाद रिपोर्टिंग, राइटिंग, जर्नलिस्ट, एंकरिंग, एडिटिंग, एनिमेशन, डायरेक्शन, आदि क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। मीडिया एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाने वाले विभिन्न इंस्टिट्यूट की लिस्ट नीचे से प्राप्त करेें।
- सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट 2020 (SRFTI)
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन (SIMC MA (MC) 2020)
- फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया 2020 (FTII)
- आईआईएमसी 2020 (IIMC 2020)
- एएएफटी AAFT (2020)
- डीयू जर्नलिज्म प्रवेश परीक्षा
मीडिया एंड जर्नलिज्म एंट्रेंस एग्जाम
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। सभी इंस्टिट्यूट द्वारा एंट्रेंस एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। उम्मीदवारों को उनके अंको और उनकी योग्यता के आधार पर मीडिया कोर्स में एडमिशन के लिए चुना जाता है। सभी इंस्टिट्यूट की इस कोर्स में एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया अलग अलग होती है।
Discussion about this post