एक ओर जहाँ बारहवीं बोर्ड की परीक्षायें खत्म होती है वही दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं का दवाब बढ़ जाता है। छात्र अपने इक्षानुसार अपने अपने करियर का चुनाव करते हैं। यही वो पड़ाव है जिसमे छात्रों को ये तय करना होता है की वे आगे क्या बनना चाहते हैं। हर वर्ष लाखों छात्र-छात्राएं मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों को बारहवीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना पड़ता है। नीट या इसके समकक्ष प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ही छात्र मेडिकल की पढ़ाई में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। Medical Entrance Exam की पूरी जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा
भारत में मेडिकल कॉलेज, मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित किये जाते हैं। इसके अंतर्गत एमबीबीएस , डेंटल , पैरामेडिकल , नर्सिंग इत्यादि कोर्सेस आते हैं। आमतौर पर मेडिकल की पढ़ाई लम्बी मानी जाती है। एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को एम.डी. , एम. एस. , डीएनबी इत्यादि कोर्सेस विषय के अनुसार करनी होती है। इसके बाद उन्हें कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, इम्यूनोलॉजी इत्यादि पाठ्यक्रमों में सुपर स्पेशलिटी कोर्स करना होता है।
देश में संचालित मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट यहाँ प्राप्त करें।
- एआईएपीजीईटी (AIAPGET)
- कंबाइंड पैरामेडिकल एंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2019
- एम्स पीजी 2020 (AIIMS PG)
- नीट एमडीएस 2020 (NEET MDS)
- नीट पीजी 2020 (NEET PG)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस 2020 (NIMHANS)
- नाईपर जेईई 2020 (NIPER JEE 2020)
- एनईईटी एसएस 2020 (NEET SS)
- नीट (NEET)
- जिपमर बीएससी 2020
- जिपमर पीजी 2020
- जिपमर एमबीबीएस 2020 (JIPMER MBBS 2020)
- एम्स एमबीबीएस 2020 (AIIMS MBBS 2020)
- एम्स बीएससी 2020 (AIIMS B.Sc)
- एफएमजीई 2020 (FMGE)
- सीजी पीपीएचटी 2020
- राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020
- एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट 2020
- एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2020
- झारखंड बीएससी नर्सिंग 2020
- छत्तीसगढ़ एमएससी नर्सिंग
- छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग
- यूपी सीपैट 2019
- उत्तराखंड नर्सिंग 2020
- एमपी जीएनटीएसटी पीएनएसटी 2020
- एचपी एमबीबीएस/ बीडीएस
- एचपीयू बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2020
- राजस्थान एमबीबीएस/ बीडीएस
- बीएचयू बीएससी नर्सिंग / बी.फार्मा प्रवेश परीक्षा
मेडिकल परीक्षा
इस आर्टिकल से उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षाओं से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी। मेडिकल स्ट्रीम को आमतौर पर सबसे अच्छा करियर चॉइस माना जाता है। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में छात्र मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर शुरू करते हैं। ये सभी प्रवेश परीक्षा उम्मीदवारों के बीच खासी लोकप्रिय है। मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा सारे मेडिकल कॉलेज संचालित होते हैं।
Discussion about this post