महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना 12 जनवरी 1991 को मध्य प्रदेश सरकार के अधिनियम (9, 1991) के द्वारा हुई। इस विश्वविद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य महात्मा गाँधी के ग्रामीण विकास के सपने को साकार कर ग्राम स्वराज की स्थापना करना है। इसके साथ सम्यक तकनीक का प्रचार प्रसार एवं शिक्षण करना, ग्रामीणों में स्किल को डेवलप करना, ऊर्जा के साधनों पर रिसर्च करना, ग्रामीण महिलाओं को शिक्षित कर उन्हें सशक्त करना इस विश्वविद्यालय के उद्देश्य हैं। महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स संचालित किये जाते हैं, इसके साथ विश्वविद्यालय में छात्र विभिन्न डिप्लोमा कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि इस विश्वविद्यालय में दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र है जो छात्रों को रोजगार परक कोर्स में एडमिशन देता है जिससे छात्र यह कोर्स करके अपने भविष्य में रोजगार पा सकें।
महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय
छात्रों को बता दें कि महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विभिन्न अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा कोर्स करने के लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ उनको विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गई आवेदन फीस जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस के आवेदन पत्र अधूरा माना जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन फीस ऑनलाइन प्रक्रिया से जमा कर सकते हैं।
महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स :
- एमए
- एमएससी
- एमलिब
- एमएफए
- एमम्यूज़
- एमएसडब्ल्यू
- एमबीए
- एमजेएमसी
डिप्लोमा कोर्स :
- खाद्य प्रसंस्करण व प्रौद्योगिकी
- भवन निर्माण प्रौद्योगिकी
- कृषि प्रक्रिया प्रबंधन
- खुदरा प्रबंधन व सुचना प्रौद्योगिकी
- नवीकरणीय ऊर्जा प्रबंधन
पीएचडी प्रोग्राम :
योग्यता एवं मापदंड
- पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्स करने के लिए छात्र जिस स्ट्रीम में एडमिशन लेना चाहता है उसने उस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से प्राप्त की हो।
- डिप्लोमा कोर्स खाद्य प्रसंस्करण व प्रौद्योगिकी करने के लिए छात्र ने 12वीं की परीक्षा विज्ञान विषय के साथ, भवन निर्माण प्रौद्योगिकी नवीकरणीय ऊर्जा प्रबंधन कोर्स करने के लिए छात्र ने 12वीं की परीक्षा गणित विषय के साथ एवं कृषि प्रक्रिया प्रबंधन खुदरा प्रबंधन व सुचना प्रौद्योगिकी कोर्स करने के लिए छात्र ने 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय के साथ पास की हो।
- पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए छात्र ने कम से कम पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स जिस स्ट्रीम में वह एडमिशन लेना चाहते है संबंधित विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त की हो।
महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय आवेदन पत्र
महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र पूर्ण करने के साथ छात्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस को जमा करेंगे। आवेदन पत्र महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mgcgvchitrakoot.com पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
प्रवेश पत्र
महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद जिन छात्रों ने पूर्ण जानकारी और आवेदन फीस साथी आवेदन किया होगा उनको प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से छात्र अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। छात्र ध्यान रखें कि जब वे प्रवेश परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएँ नहीं तो ऐसे छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और वे परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे।
महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिणाम
महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश पत्र जारी होने के बाद छात्रों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा में जो छात्र भाग लेंगे उनके परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से छात्र अपने परिणाम देख सकेंगे। जो छात्र परिणाम में सफल रहेंगे उनको विश्वविद्यालय में एडमिशन दिया जायेगा।
विश्वविद्यालय सुविधाएं
- सेंट्रल लाइब्रेरी
- कंप्यूटर
- गेस्ट हाउस
- हॉस्टल
ऑफिसियल वेबसाइट : www.mgcgvchitrakoot.com
Discussion about this post