एमएमएचएपीयू एडमिशन 2022 – मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय (एमएमएचएपीयू) में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, वोकेशनल कोर्स के साथ कई सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जल्द ही की जाएगी। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होना आवशयक है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा के द्वारा चयनित उम्मीदवार अपनी पसंद और परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अलग – अलग कोर्से में एडमिशन ले सकते हैं। एमएमएचएपीयू एडमिशन 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।
एमएमएचएपीयू एडमिशन 202२
मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय में वर्ष 2022 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जाता है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता मापदंड जांचना ना भूलें। अगर आप तय किये गए शैक्षिक योग्यता को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। एमएमएचएपीयू एडमिशन 202२ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन खत्म होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग की तारीख | घोषित की जाएगी |
एडमिशन 2022 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
सभी कोर्स के लिए अलग – अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है। यहां से आप सभी कोर्स के लिए शक्षिक योग्यता देख सकते हैं।
एमबीए कोर्स के लिए
- उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है।
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
पोस्ट ग्रेजुएशन इन एजुकेशन (सेमेस्टर सिस्टम) के लिए
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
बी.एड कोर्स के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
फंक्शनल अरेबिक (डिप्लोमा) / फंक्शनल पर्शियन / पाण्डुलिपिविज्ञान / अकाउंट्स ऑफ पंचायती राज / प्राच्य पुस्तकालय में डिप्लोमा के लिए
- उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है।
पत्रकारिता और जनसंचार स्नातक (BJMC) (डिग्री) / व्यवसाय प्रशासन स्नातक (बीबीए) (डिग्री) / कंप्यूटर अनुप्रयोग (बीसीए) (डिग्री) के लिए
- उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होना जरुरी है।
- 12वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग (CHN) में एडवांस सर्टिफिकेट / दूरसंचार और मोबाइल प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र (टीएमटी) / कंप्यूटर फंडामेंटल / घरेलू विद्युत तारों / इस्लामिक बैंकिंग के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एमएमएचएपीयू एडमिशन आवेदन पत्र 2022
मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mmhapu.bih.nic.in पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन पत्र जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट या इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होता है। इसके अलावा उम्मीदवार यूनिवर्सिटी जा कर भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भर कर उसके साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लगाना है।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन की प्रक्रिया को अधूरा मान कर उसे ख़ारिज कर दिया जाएगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अगल – अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए 1000 रूपए (पिछले वर्ष के अनुसार) आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपए (पिछले वर्ष के अनुसार) आवेदन शुल्क
एमएमएचएपीयू एडमिशन एडमिट कार्ड 2022
आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित नहीं की गई है। अनुमानों के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जुलाई 2022 में जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पेज में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक लगा दी जाएगी। आप चाहें तो इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरुरी है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर आपको प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किये जाने वाले एडमिट कार्ड में कई जानकारियां दी गई होती हैं। यहां से उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दी जाने वाली जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं।
- उम्मीदवार का नाम
- रॉल नंबर
- फोटो
- हस्ताक्षर
- परीक्षा का समय
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा का निर्देश
एमएमएचएपीयू एडमिशन चयन प्रक्रिया 2022
मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के बाद चयनित उम्मीदवार इस यूनिवर्सिटी में अपने मनचाहे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
एमएमएचएपीयू एडमिशन रिजल्ट 2022
प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के कुछ समय बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज में दिए जाने वाले रिजल्ट की लिंक पर क्लिक कर के भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट मेरिट के आधार पर जारी किया जाएगा। मेरिट लिस्ट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट तैयार करते समय प्रवेश परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार का नाम पहले शामिल किया जाता है।
एमएमएचएपीयू एडमिशन कांउसलिंग 2022
मेरिट लिस्ट जारी होने के कुछ समय बाद काउंसलिंग आयोजित की जाती है। काउंसलिंग में केवल प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग की प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परिक्षण (डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन) भी किया जाता है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को सभ डॉक्युमेंट्स की ओरिजनल सवोपय के साथ फोटो कॉपी भी साथ ले जाना होगा। डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन में असफल रहे उम्मीदवारों को एडमिशन नहीं दिया जाता है।
आधिकारिक वेबसाइट – www.mmhapu.bih.nic.in