जो छात्र मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर उत्तर प्रदेश के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न यूजी, पीजी एवं पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू की गयी थी एवं आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 निर्धारित थी। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब सभी पाठ्यक्रमों (पीएचडी छोड़कर) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। छात्र एमएमयूटी एडमिशन 2020 आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, योग्यता एवं मापदंड की पूर्ण जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
एमएमएमयूटी एंट्रेंस एग्जाम 2020
जो भी प्रवेश एमएमयूटी एंट्रेस एग्जाम 2020 में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफल होगा उन्हें विभिन्न कोर्स में प्रवेश दिया जायेगा। एमएमएमयूटी 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 16 जनवरी 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि (यूजी एवं पीजी प्रोग्राम) | |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि (पीएचडी) | |
परीक्षा की तिथि (UG & PG) | |
परीक्षा की तिथि (पीएचडी) | |
परिणाम जारी होने की तिथि (पीएचडी को छोड़कर) | अगस्त 2020 के प्रथम सप्ताह |
एग्जामिनेशन शेड्यूल
कार्यक्रम | तिथियां |
बीटेक I – पेपर 1 | 16 अगस्त 2020 (सुबह 8 से 11 बजे) |
बीटेक II (लेट्रल एंट्री) – पेपर 2 | 16 अगस्त 2020 (दोपहर 12:30 से 2 बजे) |
बीबीए – पेपर 3 | 16 अगस्त 2020 (दोपहर 12:30 से 2 बजे) |
एमबीए – पेपर 4 | 16 अगस्त 2020 (दोपहर 12:30 से 2 बजे) |
एमसीए – पेपर 5 | 16 अगस्त 2020 (दोपहर 3 से 5 बजे) |
एमटेक – पेपर 6 | 16 अगस्त 2020 (दोपहर 3 से 5 बजे) |
एमएससी, बीटेक II (लेट्रल एंट्री) – पेपर 7 | 16 अगस्त 2020 (दोपहर 3 से 5 बजे) |
एग्जामिनेशन शेड्यूल (पीएचडी)
कार्यक्रम | तिथियां |
पेपर – ८ | 23 अगस्त 2020 (सुबह 9 से 11 बजे) (स्थगित) |
इंटरव्यू की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
कोर्स
मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोरखपुर विभिन्न कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू करता है जिसमें कुछ कोर्स महत्वपूर्ण हैं –
- बीटेक I (मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री)
- बीटेक II
- बीटेक लेट्रल एंट्री
- बीबीए
- एमबीए
- एमसीए
- एमटेक
- एमएससी (मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री)
- पीएचडी
एमएमएमयूटी 2020 योग्यता मापदंड
जो भी छात्र मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से योग्यता मापदंड रखा गया है। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं। अगर छात्र योग्यता मापदंडो को पूरा किये बगैर आवेदन करते हैं तो ऐसे आवेदन रद्द किये जा सकते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से दिया गया है-
यूजी कोर्सेस के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
पीजी कोर्सेस के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
पीएचडी कोर्सेस के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
एमएमएमयूटी 2020 आवेदन पत्र
एमएमएमयूटी आवेदन पत्र 2020 ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। छात्र मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mmmut.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। एमएमयूटी आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से 10 मई 2020 तक चलने वाली थी जिसे 30 मई 2020 तक बढ़ाया गया था। छात्रों को बता दें कि कोरोना वायरस के कारण एक बार फिर से आवेदन पत्र भरने की तिथि को 15 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। जिन छात्रों ने अब तक आवेदन पत्र नहीं भरा है वे अब 15 जून2020 तक विभिन्न कोर्स के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ साथ छात्रों को निर्धारित की गई आवेदन फीस भी भरनी होगी, बिना आवेदन फीस जमा किये आपका आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।
एमएमएमयूटी 2020 एडमिट कार्ड
एमएमएमयूटी एडमिट कार्ड 2020 ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। छात्र मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mmmut.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड 16 अगस्त 2020 (पीएचडी प्रोग्राम) एवं 31 जुलाई 2020 (यूजी एवं पीजी प्रोग्राम) से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि एंट्रेस टेस्ट 2020 के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए जब आप परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र
- लखनऊ
- प्रयागराज
- गाज़ियाबाद
- गोरखपुर
एमएमएमयूटी 2020 एडमिशन प्रक्रिया
- छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे।
- जिसके बाद सभी पात्र छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
- एडमिट कार्ड प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
- जिसके बाद प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
- रिजल्ट जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
- जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
- काउंसलिंग के दौरान छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।
एमएमएमयूटी 2020 परीक्षा पैटर्न
मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिए परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार से दिया गया है-
- सभी कोर्स के लिए छात्रों को ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न करने को दिए जायेंगे। एक प्रश्न के लिए 4 अंक प्रदान किये जायेंगे।
- बीटेक 1st ईयर का पेपर में मैथमैटिक्स से 60 प्रश्न फिज़िक्स से 50 प्रश्न एवं केमिस्ट्री से 40 प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर 3 घण्टे की अवधि का होगा।
- बीटेक 2nd ईयर, एमबीए, एमसीए और बीबीए के पेपर 1 घंटा 30 मिनट का होगा।
- एमटेक, पीएचडी, एमएससी फिज़िक्स (स्पेसलाइज़ेशन इन इलेक्ट्रॉनिक्स) और एमएससी मैथ्स (स्पेसलाइज़ेशन इन कंप्यूटिंग) के पेपर 2 घंटे की अवधि के होंगे।
- छात्रों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी है। प्रति एक प्रश्न गलत होने पर एक अंक माइनस निगेटिव मार्किंग के लिए निर्धरित किया गया है। इसलिए छात्रों को जिन प्रश्नों के उत्तर सही नहीं मालूम हैं ऐसे प्रश्न न करें।
एमएमएमयूटी 2020 रिजल्ट
एमएमएमयूटी रिजल्ट 2020 परीक्षा संपन्न होने के बाद अगस्त/सितम्बर 2020 में जारी किये जायेंगे। छात्र रिजल्ट एमएमयूटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mmmut.ac.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकेंगे। इसके साथ छात्र हमारे पेज पर ऊपर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकेंगे। जो छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण रहेंगे उनको कॉउंसलिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा एवं सभी प्रक्रिया में सफल छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा।
एमएमएमयूटी 2020 कॉउंसलिंग
छात्रों के एमएमएमयूटी एंट्रेंस एग्जाम 2020 परिणाम जारी हो जाने के बाद उन्हें कॉउंसलिंग राउंड से गुजरना होगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया दो या तीन दौर में पूरी की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। अगर छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं तो उन्हें एडमिशन नहीं दिया जाएगा। काउन्सलिंग राउंड प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी और उसी के अनुसार छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा। मेरिट लिस्ट में अगर एक से अधिक उम्मीदवारों के अंक सामान पाए जाते हैं तो कॉउंसलिंग के समय छात्रों को कैटेगरी के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी लेकिन इसके लिए छात्र को उचित कैटेगरी का प्रूफ दिखाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट- www.mmmut.ac.in
आधिकारिक अधिसूचना : एमएमएमयूटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post