मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड प्रति वर्ष एमपी बीएड में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण प्रवेश परीक्षा नहीं कराई जा रही है। एडमिशन डायरेक्ट मेरिट के आधार पर किया जायेगा। एमपी ऑनलाइन ने 2 सितम्बर 2020 को दूसरी मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयनित उम्मीदवार 14 सितम्बर 2020 तक एमपी बीएड काउंसलिंग 2020 में भाग ले सकते हैं। आपको बता दें कि पहली मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी और पहली काउंसलिंग प्रक्रिया भी 14 अगस्त से शुरू की गयी थी। उम्मीदवार मध्यप्रदेश व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जा कर मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने MP B.Ed Result 2020 प्राप्त करने के लिये सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद उनको अपना रोल नम्बर, जन्मतिथि एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। उम्मीदवार MP B.Ed Result 2020 के परिणाम हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक से भी प्राप्त कर सकेंगे।
नवीनतम : एमपी बीएड दूसरी मेरिट लिस्ट 2020 जारी।
एमपी बीएड रिजल्ट 2020 (MP B.Ed Result 2020)
एमपी बीएड शैक्षणिक सत्र 2020 की प्रवेश प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों का चयन इस बार मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में नाम प्राप्त करेंगे उनको एमपी बीएड कॉउंसलिंग के लिए शामिल होना होगा। उम्मीदवार एमपी बीएड 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 14 अगस्त 2020 |
पहली काउंसलिंग की तिथि | 14 अगस्त से 25 अगस्त 2020 |
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 2 सितम्बर 2020 |
दूसरी काउंसलिंग की तिथि | 2 सितम्बर से 14 सितम्बर 2020 |
परिणाम : एमपी बीएड मेरिट लिस्ट 2020 यहाँ से देखें।
एमपी बीएड रिजल्ट 2020 कैसे जांचें
- एमपी बीएड 2020 के परिणाम प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा। जिस पर उम्मीदवारों को जब परिणाम जारी कर दिए जायेंगे उनको प्राप्त करने से सम्बंधित एक लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करेंगे।
- लिंक पर क्लिक करने से उम्मीदवारों को उसमें कुछ जानकारी जैसे रोल नम्बर, जन्मतिथि आदि जानकारी मांगी जाएगी जिसे उम्मीदवार भरकर सब्मिट करेंगे।
- जानकारी के सब्मिट हो जाने के बाद उम्मीदवारों का परिणाम खुलकर स्क्रीन पर आ जायेगा जहां से वे इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
- उम्मीदवार परिणाम की एक प्रति प्रिंट कर सुरक्षित रख लेंगे, जो प्रवेश प्रक्रिया के समय काम आएगा।
एमपी बीएड 2020 कॉउंसलिंग
जो उम्मीदवार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 पास करेंगे उनका नाम मेरिट लिस्ट में आएगा और वे एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा की कॉउंसलिंग राउंड के लिए योग्य होंगे। कॉउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एमपी पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलता पूर्वक होने के बाद उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग लेटर जारी किये जायेंगे जिस पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर एवं फोटो लगी होगी। उम्मीदवार को उसमें से 5 कॉलेजों का चयन करना होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों के द्वारा चुने गए कॉलेज में से किसी एक कॉलेज में सीट आवंटित की जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवार को उस कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
Discussion about this post