MP B.Ed 2020: मध्य प्रदेश व्यापम ने बीएड एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। MP B.Ed Admission 2020 के लिए तीसरी काउंसलिंग 26 सितम्बर 2020 से शुरू हो गयी है। मेरिट लिस्ट में जगह प्राप्त करने वाले चयनित उम्मीदवार 30 सितम्बर 2020 तक काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। मध्य प्रदेश डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन के द्वारा हर साल बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है। MP B.Ed 2020 के लिए एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जा चुकी है और पहली काउंसलिंग भी आयोजित की जा चुकी है। अब एमपी ऑनलाइन ने दूसरी मेरिट लिस्ट और काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से शुरू कर दी गयी थी। एमपी व्यापम जो कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है, बीएड एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। एमपी बीएड 2020, दो वर्षीय बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स में प्रवेश देने के लिए आयोजित किया जाता है। मध्य प्रदेश बीएड 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किया गया है। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक से भी आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। MP B.Ed Entrance Exam 2020 से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एमपी बीएड 2020 तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, काउंसलिंग शुरू।
एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 (MP B.Ed Entrance Exam 2020)
जो भी उम्मीदवार टीचर बनना चाहते हैं या अपना करियर इस दिशा में बनाना चाहते हैं उनको एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 देना होगा। एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए उम्मीदवार अपनी जरुरी जानकारी भरें, जरुरी दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन पत्र सबमिट करें। उम्मीदवार बीएड फॉर्म लास्ट डेट से पहले भर दें। अगर उम्मीदवार बीएड फॉर्म लास्ट डेट से पहले नहीं भरेंगे तो उनके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र अमान्य माना जाएगा। अगर उम्मीदवार सही समय पर अपना बीएड फॉर्म भरते हैं तो उनके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। एमपी बीएड 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि नीचे टेबल में दी जा रही हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 5 अगस्त 2020 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 20 अगस्त 2020 |
फर्स्ट मेरिट लिस्ट | 14 अगस्त 2020 |
पहली काउंसलिंग शुरू होने की तिथि | 14 अगस्त 2020 |
पहली काउंसलिंग की अंतिम तिथि | 25 अगस्त 2020 |
दूसरी काउंसलिंग शुरू होने की तिथि | 2 सितम्बर 2020 |
दूसरी काउंसलिंग की अंतिम तिथि | 14 सितम्बर 2020 |
तीसरी मेरिट लिस्ट | 22 सितम्बर 2020 |
तीसरी काउंसलिंग शुरू होने की तिथि | 26 सितम्बर 2020 |
तीसरी काउंसलिंग की अंतिम तिथि | 30 सितम्बर 2020 |
महत्त्वपूर्ण लिंक
एमपी बीएड योग्यता मापदंड 2020
जो भी उम्मीदवार मप बीएड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2020 करना चाहते हैं वे पहले सही से अपनी योग्यता की जाँच कर लें। बीएड के लिए कितने न्यूनतम प्रतिशत की मांग की जाती है ये भी जान लें। अगर उम्मीदवार एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए सारे पात्रता मापदंडो को पूरा करते हों तभी बीएड कोर्स की लिए आवेदन करें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान / सामाजिक विज्ञान /कला / वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
- जिन भी उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में स्नातक किया है वे भी एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर उम्मीदवार ने विज्ञान और गणित 55% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंको की छूट दी जाएगी।
एमपी बीएड काउंसलिंग 2020
एमपी बीएड एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। वे उम्मीदवार जो भी मेरिट लिस्ट में नाम प्राप्त किये हैं उनको काउंसिलिंग में शामिल होना होगा। तीसरी काउंसलिंग 26 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित की जा रही है। जिन भी उम्मीदवारों को एमपी बीएड काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा उन्हें काउंसिलिंग फीस देनी होगी। एमपी बीएड काउंसिलिंग के समय उम्मीदवारों को अपने पसंद का इंस्टिट्यूट चुनने का मौका दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट में प्राप्त किए गए स्थान, इंस्टिट्यूट के चयन और रिक्त सीटों के आधार पर उम्मीदवारों को सीट दी जाएगी।
- मेरिट लिस्ट : एमपी बीएड तीसरी मेरिट लिस्ट 2020 यहाँ से प्राप्त करें।
- काउंसलिंग : एमपी बीएड तीसरी काउंसलिंग में यहाँ से भाग लें।
एमपी बीएड एप्लीकेशन फॉर्म 2020
- जो भी उम्मीदवार एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।
- आवेदन केवल एमपी बीएड की आधिकारिक साइट पर ही करें । एमपी बीएड, पीईबी की आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in है। उम्मीदवार यहां से आवेदन कर सकते हैं।
- एमपी बीएड की आधिकारिक साइट पर जा जाकर उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता की जानकारी, व अपनी सही ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर देना होगा।
- उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम(क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग ) से ही दे सकतें हैं।
आधिकारिक साइट – www.mponline.gov.in
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 1 प्रश्न पत्र के लिए 500 रु. और दो प्रश्न पत्र के लिए 700 रु देना होगा। इसके अतिरिक्त 70 रु. पोर्टल चार्ज भी देना होगा।
- एससी/ एसटी/ओबीसी/ पीडब्लूडी उम्मीदवार जो एमपी के मूल निवासी हैं उन्हें आवेदन करते समय 1 प्रश्न पत्र के लिए 250 रु. और दो प्रश्न पत्र के लिए 350 रु. देना होगा। इसके अतिरिक्त 70 रु. पोर्टल चार्ज भी देना होगा।
एमपी बीएड सिलेक्शन प्रोसेस
एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं उन्हें बता दें कि चयन एमपी बीएड कोर्स 2020 के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा।
प्रवेश परीक्षा पैटर्न
- इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- कुल 100 प्रश्न होंगे।
- परीक्षा कुल 100 अंको की होगी।
विषय | कुल प्रश्न | कुल अंक |
सामान्य मानसिक क्षमता | 30 | 30 |
सामान्य जागरूकता | 20 | 20 |
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी | 20 (10 +10 ) | 20 |
शिक्षण योग्यता | 30 | 30 |
एमपी बीएड एडमिट कार्ड 2020
बता दें कि जो भी उम्मीदवार एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करेंगे और जिनका आवेदन मान्य होगा केवल उन्ही उम्मीदवारों को एमपी बीएड प्रवेश पत्र दिया जाएगा। प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए केवल एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ फोटो आईडी प्रूफ ले जाना भी अनिवार्य होगा।
एमपी बीएड रिजल्ट 2020
एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 परिणाम पीईबी की आधिकारिक साइट पर जारी की जाएगी । उम्मीदवार अपना परिणाम पीईबी की आधिकारिक साइट से देख सकते हैं। जैसे ही पीईबी के आधिकारिक साइट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा उसके के बाद विषय के अनुसार मॉडल आंसर भी जारी कर दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
एमपी बीएड 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post