मध्य प्रदेश 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतज़ार बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में 10 वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है।
मध्य प्रदेश बोर्ड के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि बोर्ड जुलाई 2020 के पहले पहले सप्ताह में 10 वीं का परिणाम घोषित कर सकता है। परीक्षार्थी एमपीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर 10 वीं बोर्ड रिजल्ट जाँच सकेंगे।
समाचार पत्रों के अनुसार बोर्ड का रिजल्ट 20 जून से 25 जून 2020 के मध्य घोषित होने वाला था लेकिन बाद में सीएम शिवराज सिंह चौहान की बैठक के बाद मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जुलाई 2020 में घोषित करने का फैसला लिया गया।
नवीनतम : आज घोषित की जाएगी 10 वीं रिजल्ट जारी करने की तिथि
MP Board 10th Result 2020 जांचने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर दी गयी रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। ओपन हुए नए पेज पर आपको हाईस्कूल (क्लास 10) रिजल्ट 2020 की लिंक दिखाई देगी। लिंक पर क्लिक करें। अब आप नए पेज पर माँगी गयी जानकारी जैसे रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। एमपी बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2020 आपके सामने होगा।
मध्य प्रदेश 10 वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 27 मार्च 2020 के मध्य आयोजित की जानी थी लेकिन COVID-19 यानी कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से MPBSE ने 19 मार्च 2020 के बाद के बचे सभी एग्जाम को स्थगित कर दिया था। बाद में बोर्ड ने शेष बचे विषयों की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया।
मध्य प्रदेश बोर्ड 12 वीं की शेष बचे विषयों की परीक्षा का आयोजन बोर्ड ने 9 जून से 15 जून 2020 के मध्य आयोजित किया है और कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है।
इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में करीब 11.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं पिछले वर्ष 10 वीं की परीक्षा में 11.3 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वर्ष 2019 में छात्रों का परीक्षा परिणाम 15 मई 2019 को घोषित कर दिया गया था और परिणाम 63.89% रहा था।
Discussion about this post