एमपी बोर्ड के द्वारा मार्च में आयोजित की गयी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतज़ार अब लगभग समाप्त होने वाला है क्योकि एमपीबीएसई ने रिजल्ट जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी है। समाचार पत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन 22 जून से 25 जून 2020 के मध्य 10 वीं के छात्रों का परिणाम घोषित कर देगा।
मध्य प्रदेश 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित किया जायेगा। आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10 वीं की परीक्षा 3 मार्च 2020 से शुरू हुई थी और 27 मार्च 2020 तक आयोजित जानी थी। लेकिन COVID-19 के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बोर्ड ने 10 वीं के शेष बचे विषयों की परीक्षा को निरस्त कर दिया है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लॉकडाउन से पहले आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की मूल्यांकन का कार्य समाप्त कर लिया और अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। जैसा ही राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बता चुके हैं कि परीक्षार्थियों का परिणाम उन विषयों के आधार पर तैयार किया जायेगा जिसकी परीक्षा मार्च माह में आयोजित की गयी है।
MP Board 10th Result जारी होने के बाद छात्रों को रिजल्ट की जाँच के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट की बटन दिखाई देगी। रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर री-डायरेक्ट हो जायेंगे। इस पेज पर आपको 10 वीं रिजल्ट 2020 की लिंक दिखाई देगी। लिंक पर क्लिक करें और ओपन हुए पेज पर अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में करीब 11.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। मध्य प्रदेश बोर्ड सामान्यतयः मई माह में रिजल्ट घोषित कर देता है लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन के कारण इतनी देरी हो गयी। पिछले वर्ष 2019 में एमपी बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 15 मई 2019 को जारी किया गया था और बोर्ड परीक्षा में करीब 11,32,741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
मध्य प्रदेश बोर्ड ने कोरोना वायरस के कारण शेष रह गयी 12 वीं की परीक्षा को समाप्त कर लिया है। 12 वीं बोर्ड की शेष बची विषयों की परीक्षा का आयोजन 9 जून से 15 जून 2020 तक किया था और अब परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है।
West Bengal board results kab ayega? Please batana