मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन अब किसी भी दिन 12 वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर सकता है। हालांकि एमपीबीएसई ने 12 वीं बोर्ड नतीजे जारी करने की कोई तय तिथि की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं दी है। 22 जून को हुई बैठक के दौरान तय किया गया था कि 12 वीं बोर्ड रिजल्ट जुलाई 2020 के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा।
एमपी 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित कर दिया गया था और अब बोर्ड 15 जुलाई के बाद किसी भी दिन MP Board 12th Result 2020 घोषित कर देगा। 12 वीं का परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जायेगा।
मध्य प्रदेश 12 वीं बोर्ड रिजल्ट 2020 जांचने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले MPBSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट की लिंक दी गयी है। लिंक ओर क्लिक करें और अब ओपन हुए पेज पर आपको Intermediate (Class 12th) Examination March Result 2020 की लिंक प्राप्त होगी। इस लिंक पर क्लिक करें और मांगी गयी जानकारी जैसे बोर्ड रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। मध्य प्रदेश बोर्ड 12th Result 2020 आपके सामने आ जायेगा।
आपको बता दें कि इस वर्ष एमपी बोर्ड 12 वीं परीक्षा 2 मार्च से 31 मार्च 2020 तक समपन्न कराई जानी थी लेकिन 19 मार्च से COVID-19 (कोरोना वायरस) महामारी के वजह से देशव्यापी लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण शेष बचे विषयों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बाद में बोर्ड ने 9 जून से 16 जून 2020 तक शेष बचे विषयों की परीक्षा संपन्न करायी।अब बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी कर चुका है और किसी भी क्षण MP Board 12th Result घोषित कर सकता है।
पिछले वर्ष 12 वीं बोर्ड परिणाम 15 मई 2019 को घोषित किया गया था। 12 वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 8,74,510 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमे से 458286 लड़के तथा 416224 लड़कियां शामिल थी और बोर्ड परीक्षा परिणाम करीब 72.37% रहा था। बता दें पिछले 30 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि बोर्ड 10 वीं और 12 वीं रिजल्ट अलग-अलग तिथि पर जारी कर रहा है।
Discussion about this post