मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल प्रतिवर्ष सीबीएसई ऑन डिमांड योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करवाता है। छात्रों को बता दें कि ओपन बोर्ड की ओर से CBSE On Demand Time Table 2021 (कक्षा 12वीं) जारी कर दिया गया है। छात्र सीबीएसई ऑन डिमांड टाइम टेबल दिसंबर 2021 बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mpsos.nic.in पर जाकर या इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। CBSE On Demand Time Table Dec 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
एमपी सीबीएसई ऑन डिमांड टाइम टेबल दिसंबर 2021
छात्रों को बता दें कि एमपी स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड, भोपाल की ओर से कक्षा 12वीं सीबीएसई ऑन डिमांड दिसंबर 2021 की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएँगी। परीक्षा प्रातः 08 बजे से शुरू 11 बजे तक आयोजित होगी। छात्रों को परीक्षा हॉल में समय से पूर्व पहुंचना अनिवार्य है। सीबीएसई ऑन डिमांड टाइम टेबल दिसंबर 2021 से सम्बंधित तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
विषय | परीक्षा तिथि |
गणित (963) | 15 दिसंबर 2021 |
हिंदी कोर (954) | 16 दिसंबर 2021 |
अकॉउंटेन्सी (968) | 17 दिसंबर 2021 |
भौतिक (964), व्यवसाय अध्ययन (972) | १८ दिसंबर 2021 |
रसायन (965), अर्थशास्त्र (962) | 20 दिसंबर 2021 |
टाइम टेबल : एमपी सीबीएसई ऑन डिमांड दिसंबर 2021 टाइम टेबल (कक्षा 12वीं) डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन बोर्ड टाइम टेबल 2022 कैसे करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (एमपीएसओएस) की ओर से जारी सीबीएसई ऑन डिमांड दिसंबर 2022 टाइम टेबल छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर के एमपीएसओएस कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं का टाइम टेबल देख सकते हैं।
- टाइम टेबल देखने के लिए सबसे पहले mpsos.nic.in पर लॉगइन करना होता है।

- लॉगिन करते ही मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल के वेबसाइट का होम पेज खोलता है।
- होम पेज पर छात्रों को मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड टाइम टेबल लिंक दिखाई देगा छात्र उस पर क्लिक करेंगे।
- लिंक पर क्लिक करते हो आपके सामने मध्य प्रदेश स्टेट ओपन बोर्ड 2022 का टाइम टेबल खुल जाएगा।
- यहां से आप अपने टाइम टेबल को डाउनलोड कर के प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
मध्य प्रदेश सीबीएसई ऑन डिमांड एडमिट कार्ड 2022
मध्य प्रदेश सीबीएसई ऑन डिमांड टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। छात्रों को सीबीएसई ऑन डिमांड एडमिट कार्ड 2022 में परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। जैसे कि परीक्षा का दिन, परीक्षा का समय, परीक्षा तारीख, विषय आदि। छात्रों के एडमिट कार्ड mpsos.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस साइट से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश सीबीएसई ऑन डिमांड एग्जामिनेशन
MP CBSE On Demand Examination 2021 में वे छात्र भाग ले सकते हैं जो पिछले वर्षों में या इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के एक या दो विषय में फेल हो गए हैं। इस प्रक्रिया में प्रदेश के छात्रों के साथ-साथ देश के सभी सीबीएसई के छात्र भाग ले सकते हैं लेकिन उनकी परीक्षा मध्य प्रदेश में निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर ही आयोजित की जाएगी। छात्रों को इसमें केवल अनुत्तीर्ण रहे विषयों की ही परीक्षा देनी होती है। मध्य प्रदेश सरकार इस योजना का इसलिए बढ़ावा दे रही है ताकि छात्र का किसी भी हाल में साल खराब न हो।
स्टेट ओपन बोर्डTo get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.