कंप्यूटर प्रोफिएन्सी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। सीपीसीटी 2021 परीक्षा का आयोजन 26, 27 दिसंबर 2021 एवं 01 जनवरी 2022 को किया जायेगा। परीक्षा से पूर्व उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cpct.mp.gov.in पर जारी किये गए हैं जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं एवं एडमिट कार्ड के साथ फोटो एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएं, बिना इन डॉक्यूमेंट के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एमपी सीपीसीटी एडमिट कार्ड 2021
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि वे अपना एडमिट कार्ड यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि एवं समय, जन्म तिथि, आवेदन संख्या एवं कुछ अन्य विवरण प्राप्त होंगे। उम्मीदवार एमपी सीपीसीटी 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | जारी |
परीक्षा की तिथि | 26 एवं 27 दिसंबर 2021, ०१ जनवरी 2022 |
एडमिट कार्ड : एमपी सीपीसीटी 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : cpct.mp.gov.in
एमपी सीपीसीटी एडमिट कार्ड प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- एमपी सीपीसीटी 2021 एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cpct.mp.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट होम पेज आपने हो जायेगा।
- होम पेज पर आपको सीपीसीटी 2021 एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा जिससे एक नए पेज ओपन हो जायेगा।
- उस पेज पर उम्मीदवारों से यूजर आईडी एवं पासवर्ड भरकर लॉगिन करना होगा।
- जिससे आपका एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए जब एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे तो हम अपने पेज पर एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध करवा देंगे जिससे आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
पासवर्ड भूलने पर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- उम्मीदवार अगर अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो उनका एडमिट कार्ड के पेज पर दिए गए ऑप्शन फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद उनको नीचे दी गई बटन गेट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार से आपको पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा और आप अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों को बता दें कि सीपीसीटी परीक्षा दो टाइप के तहत संपन्न कराई जाती है। पहले भाग में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं एवं दूसरे भाग में आपको हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का टाइपिंग टेस्ट होता है। उस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 150 मिनट प्रदान किये जायेंगे। अलग- अलग भाग के लिए अलग अलग समय निर्धारित है-
- प्रश्नों की संख्या – 75 (समय – 75 मिनट)
टाइपिंग :
- अंगेजी टाइपिंग : समय 15 मिनट (मॉक टेस्ट – 5 मिनट )
- हिंदी टाइपिंग : समय 15 मिनट ( मॉक टेस्ट – 10 मिनट)
उम्मीदवारों को बता दें मॉक टेस्ट में प्राप्त अंको को स्कोर कार्ड में शामिल नहीं किया जायेगा।
परीक्षा केंद्र
उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरते समय तीन परीक्षा केंद्रों को चयनित करना होता है। परीक्षा केंद्रों का अंतिम आवंटन एमपी सीपीसीटी के अधिकारियों द्वारा किया जाता है। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र का चयन सीटों की उपलब्धता को ध्यान में रखकर करते हैं। एमपी सीपीसीटी की परीक्षा निम्न केंद्रों पर आयोजित की जाती है –
- भोपाल
- इंदौर
- ग्वालियर
- जबलपुर
- उज्जैन
- रीवा
- सागर
- सतना
आंसर की
परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों की आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cpct.mp.gov.in पर जारी की जाएगी। आंसर की डाउनलोड करके उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। अगर उम्मीदवार को किसी उत्तर से आपत्ति है तो वे उम्मीदवार 100 रूपए फीस जमा करके उस उत्तर पर आपत्ति दर्ज़ कर सकते हैं। उम्मीदवार एमपी सीपीसीटी 20२१ से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई बटन के लिंक पर क्लिक करके हमारे मेन पेज को पढ़ सकते हैं।