मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने एमपी सीपीसीटी (MP CPCT) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर 2021 से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे 07 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cpct.mp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एमपी सीपीसीटी 2021 आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें। कंप्यूटर प्रोफिएन्सी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है।
एमपी सीपीसीटी आवेदन पत्र 2021
एमपी सीपीसीटी 2021 में आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को 660 रूपए आवेदन फीस जमा करनी होगी। आप आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग के माध्यम से जमा कर सकते हैं या एमपी ऑनलाइन कियोस्क में नकद भुगतान भी कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। एमपी सीपीसीटी 2021 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 17 नवंबर 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 07 दिसंबर 2021 |
आवेदन : एमपी सीपीसीटी आवेदन पत्र 2021 भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एमपी सीपीसीटी 20२१ आवेदन करने के मुख्यबिंदु
- एमपी सीपीसीटी 2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cpct.mp.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट होम पेज आपने हो जायेगा।
- होम पेज पर आपको सीपीसीटी में रजिस्ट्रेशन के लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा जिससे एक नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस जमा करेंगे। जिससे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
योग्यता एवं मापदंड
कंप्यूटर प्रोफिएन्सी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT) में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने 10वीं के बाद उच्चतर माध्यमिक या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो।
- आयु सीमा : उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन तिथि के अनुसार 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर ली हो।
एमपी सीपीसीटी 2021 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एमपी सीपीसीटी की ओर से जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण जानकारी एवं आवेदन फीस सही आवेदन पत्र भरे होंगे उनके एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cpct.mp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं एवं एडमिट कार्ड के साथ फोटो एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएं, बिना इन डॉक्यूमेंट के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एमपी सीपीसीटी
एमपी सीपीसीटी यानि कि कंप्यूटर प्रोफिएन्सी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा को पास करने से उम्मीदवार मध्य प्रदेश सरकार में निकलने वाली विभिन्न पदों पर भर्ती जैसे डाटा एंट्री/ आईटी ऑपरेटर/ असिस्टेंट ग्रेड 3/ स्टेनो/ शॉर्टहैंड/ टाइपिस्ट एवं इसके समान डिपार्टमेंट में निकलने वाली भर्तियों के लिए योग्यता प्राप्त कर लेते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि इन भर्तियों में भाग लेने के लिए आपको कंप्यूटर प्रवीणता एवं प्रमाणन परीक्षण (CPCT) का स्कोर कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य है, तभी आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।