कंप्यूटर प्रोफिएन्सी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT) 2019 के रिजल्ट की घोषणा मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा की जाएगी। उम्मीदवारों के परिणाम सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cpct.mp.gov.in पर जारी किये जायेंगे। जहां से उम्मीदवार अपने परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध कराये गए लिंक से भी अपने परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी। उम्मीदवारों को बता दें कि एमपी सीपीसीटी का स्कोर कार्ड परीक्षा की तिथि से लेकर 2 साल तक के लिए वैध माना जायेगा। स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों को कट ऑफ़ अंक दर्ज़ होते हैं। उम्मीदवार एमपी सीपीसीटी 2019 परिणाम से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
एमपी सीपीसीटी रिजल्ट 2019
एमपी सीपीसीटी स्कोर कार्ड उम्मीदवारों द्वारा दर्ज़ कराई गई आंसर की पर आपत्तियों के समाधान करने के बाद जारी किये जायेंगे। आपत्तियों का निवारण आपत्ति समाधान समिति द्वारा किया जाता है। उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड एमपी सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं। एमपी सीपीसीटी 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
परीक्षा की तिथि | 05 एवं 06 अक्टूबर 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम : एमपी सीपीसीटी जून 2019 परीक्षा के परिणाम यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
एमपी सीपीसीटी रिजल्ट 2019 परिणाम प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- एमपी सीपीसीटी 2019 परिणाम प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cpct.mp.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट होम पेज आपने हो जायेगा।
- होम पेज पर आपको EXISTING USER का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- उम्मीदवारों को उस पेज पर मांगी गयी जानकारी जैसे यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज़ करके लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने से उम्मीदवारों का रिजल्ट एक नए पेज पर आपने हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड और सेव कर सकते हैं
- इसके साथ आप परिणाम प्राप्त करने के लिए हमारे पेज पर दिए गए लिंक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
एमपी सीपीसीटी परिणाम 2019 की गणना करना
उम्मीदवारों को बता दें कि उन्हें एमपी सीपीसीटी में पास होने के लिए कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन योजना लागू नहीं है। उम्मीदवारों को मल्टीपल चॉइस प्रश्नों में न्यूनतम उत्तीर्ण होने के लिए 38 अंको की आवश्यकता होती है एवं इसके साथ 30 नेट वर्ड प्रति मिनट अंग्रेजी की टाइपिंग एवं 20 नेट वर्ड प्रति मिनट हिंदी की टाइपिंग की स्पीड प्राप्त करनी होती है तभी वे इसमें उत्तीर्ण माने जायेंगे।
एमपी सीटीईटी रिजल्ट 2019 की गणना 2 प्रकार की मूल्यांकन पद्धति को ध्यान में रख कर की जाती है –
प्रतिबंधित – इस प्रकार में उम्मीदवार को किसी भी गलत शब्द को टाइप करने की अनुमति नहीं होती है और न ही उम्मीदवार पहले से टाइप किये गए शब्दों को संशोधित कर सकते हैं।
अप्रतिबंधित – इस प्रकार में उम्मीदवारों को गलत शब्द टाइप करने की अनुमति होती है और वे इसे संशोधित करने में भी सक्षम होते हैं। उम्मीदवार को बता दें कि टाइपिंग टेस्ट में इसे ही आधार मानकर अंक दिए जाते हैं। उम्मीदवार अपने अंक निम्न सूत्र द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
- ग्रॉस वर्ड (सकल शब्द) = सही शब्द + ग़लत शब्द
- ग्रॉस वर्ड प्रति मिनट = टाइप किये गए शब्द + लिया गया समय
- नेट शब्द = टाइप किये गए सही शब्द
- प्रति मिनट सही टाइप किये गए सही शब्द = टाइप किये गए शुद्ध शब्द + लिया गया टाइम
- एक्यूरेसी पर्सेंटेज = नेट वर्ड प्रति मिनट*100 + ग्रॉस वर्ड प्रति मिनट
एमपी सीपीसीटी योग्यता प्राप्त करने के लिए अंक
उम्मीदवारों को सबसे पहले जारी किये गए स्कोर कार्ड को डाउनलोड करना होगा और उसे सुरक्षित रखना होगा जो कि उम्मीदवार को भविष्य में काम आएगा। स्कोर कार्ड में उम्मीदवार को कट ऑफ़ मार्क्स और अंक प्रदर्शित किये जायेंगे। सीपीसीटी परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक अनिवार्य रूप से अर्जित करने होंगे। अगर उम्मीदवार 50% से कम अंक प्राप्त करता है तो वह इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं माना जायेगा।
Discussion about this post