मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 संपन्न होने के बाद छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने MP DAHET 2021 परीक्षा में भाग लिया है वो एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के माध्यम से भी अपना MP DAHET 2021 Result डाउनलोड कर सकते हैं। जो छात्र MP DAHET 2021 प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विभिन्न संस्थान में प्रवेश दिया जायेगा। एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों को पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में एडमिशन दिया जाता हैं। यह राज्य स्तर की लिखित परीक्षा हैं। जो हर साल आयोजित की जाती हैं। MP DAHET 2021 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एमपी डीएचईटी 2021 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित।
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 (MP DAHET 2021)
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 देने के लिए छात्र कम से कम 10+2 पास होना चाहिए। लिखित परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में किया गया था। जो छात्र परीक्षा में सफल होंगे उनको कॉउंसलिंग में भाग लेना होगा। छात्र नीचे टेबल के माध्यम से एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
आयोजन | तारीखें |
आवेदन फॉर्म शुरू होने की तारीख | 06 अक्टूबर 2021 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 25 अक्टूबर 2021 |
आवेदन फॉर्म में संशोधन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 06 अक्टूबर 2021 |
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि | 26 अक्टूबर 2021 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 16 नवंबर 2021 |
परीक्षा की तारीख (डीएएचईटी) | 26 नवंबर 2021 |
आंसर की जारी होने की तारीख | 01 दिसंबर 2021 |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि | 03 दिसंबर 2021 तक |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 05 दिसंबर 2021 |
महत्त्वपूर्ण लिंक्स
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस (जूलॉजी / मैथमेटिक्स / एग्रीकल्चर) विषय के साथ बाहरवीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही साथ उम्मीदवारों के बाहरवीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक और एसटी / एससी वर्ग के 45 प्रतिशत अंक जरूर होने चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 17 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
आयु छूट
- ओबीसी / एसटी और एससी वर्ग को आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी।
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 रिजल्ट
परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को केवल रिजल्ट का ही इंतजार रहता है। बता दें कि परीक्षा समाप्त होने के बाद अब एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने रिजल्ट peb.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर ऊपर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 आंसर की
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 के बाद एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आंसर की जारी कर दी गयी है। उम्मीदवार आंसर की के माध्यम से लिखित परीक्षा में दिए उत्तर की जांच पड़ताल कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक आंसर की प्राप्त करने के लिए peb.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके आंसर की प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अगर आंसर की में दिए गए किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वे 03 दिसंबर 2021 तक उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
MP DAHET 2021 आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 26 नवंबर 2021 को आयोजित होगी जिसके के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड को peb.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किये गए हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ईमेल आईडी या पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा सेंटर और परीक्षा से जुड़ी जानकारी लिखी रहती है।
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 आवेदन पत्र
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 06 सितम्बर 2021 से शुरू कर दी गयी है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गयी थी जिसे अब 25 अक्टूबर 2021 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले peb.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र इस पेज पर ऊपर दिए गए लिंक (आवेदन पत्र) पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन तय तिथियों में कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। जैसे कि पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन डिटेल्स परीक्षा सेंटर और अन्य जानकारी आदि।
आवेदन पत्र भरते समय अगर छात्रों से कोई त्रुटि हो जाती है तो वे 06 अक्टूबर 2021 से 26 अक्टूबर 2021 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
जो उम्मीदवार आवेदन फीस भरेंगे उन उम्मीदवार का आवेदन फॉर्म पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग में माध्यम से भर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे आवेदन फीस पर एक नज़र डाले।
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 400/- रुपये है।
- एससी / एसटी / ओबीसी / पीडव्लूडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 200/- रुपये है।
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा में फिजिक्स विषय से 40 प्रश्न, केमिस्ट्री विषय से 40 प्रश्न और जनरल नॉलेज विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल दो घंटे का समय दिया जायेगा। बता दें कि उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा में एमसीयू टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। उम्मीदवारों को हर एक सही प्रश्न के लिए एक दिए जायेंगे। उम्मीदवार लिखित परीक्षा अंग्रेजी या हिंदी दोनों भाषा में दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। लिखित परीक्षा में सारे सवाल 11वीं और 12वीं कक्षा के आधार पर पूछे जायेंगे।
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 परीक्षा सेंटर
उम्मीदवार एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए सेंटर का चुनाव ध्यान से भरे। अंतिम वर्ष एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में किया गया था। बता दें कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर परीक्षा सेंटर की जांच पड़ताल जरूर कर ले।
एमपी पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2021 काउंसलिंग
मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दौरान अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवारों की काउंसलिंग ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। इस काउंसलिंग का आयोजन यूनिवर्सिटी काउंसलिंग कमेटी द्वारा किया जायेगा। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय दसवीं, बाहरवीं, डेट ऑफ बर्थ, आईडी प्रूफ और अन्य क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट लेकर आने होंगे।
MP DAHET 2021 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से देख सकते हैं।