मध्य प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लेखपाल एवं सहायक जिला प्रबंधक के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है एवं भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे निम्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च 2019 से शुरू हो गई है एवं उम्मीदवार 07 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर जाकर पूरी कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तय समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लें, निर्धारित की गई तिथि के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे एवं ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।
मध्यप्रदेश लेखपाल, सहायक जिला प्रबंधक भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2019
उम्मीदवारों को बता दें कि अगर वे लेखपाल एवं सहायक जिला प्रबंधक दोनों पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें दोनों पदों के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। इसके साथ उम्मीदवार आवेदन पत्र में जो भी डॉक्यूमेंट लगाएं वे डॉक्यूमेंट आवेदन करने के अंतिम तिथि तक जारी किये हुए ही मान्य किये जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 20 मार्च 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 07 अप्रैल 2019 |
आवेदन पत्र : लेखपाल, सहायक जिला प्रबंधक भर्ती 2019 आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
मध्यप्रदेश लेखपाल, सहायक जिला प्रबंधक भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म 2019 प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- लेखपाल एवं जिला सहायक प्रबंधक भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एमपी ऑनलाइन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज के मध्य में ब्लैक बॉक्स होगा जिसमें उम्मीदवारों को नीचे National Rural Livelihood Mission Madhya Pradesh लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके नीचे क्लिक हियर लिखा होगा जिस पर वे क्लिक करेंगे। जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर उम्मीदवारों को मध्य में सेवाएं लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर वे क्लिक करेंगे नीचे कुछ नए ऑप्शन खुल जायेंगे।
- उसमें उम्मीदवार को भर्ती से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे आवेदन पत्र एक नए पेज पर खुलकर सामने आ जायेगा
- उम्मीदवार आवेदन पत्र भरकर उसको पूरा करेंगे एवं उसके बाद उसके अगले चरण की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
मध्यप्रदेश लेखपाल, सहायक जिला प्रबंधक भर्ती 2019 प्रवेश पत्र
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी की होगी उनको परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाइन लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर जाकर प्राप्त किये जा सकेंगे। उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई बटन के लिंक पर क्लिक करके मेन पेज को पढ़ सकते हैं।