मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन ने प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) 2020-२०२१ के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2021 से शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा में केवल महिला उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। महिला उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार पीएनएसटी प्रवेश परीक्षा 2020-2021 की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी हमारे पेज को अंत तक पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी पीएनएसटी आवेदन पत्र 2020-2021
एमपी पीएनएसटी 2020-2021 प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगा। उम्मीदवार एमपी पीएनएसटी 2020-2021 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वूपर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वूपर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 05 जनवरी 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 19 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि | 24 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र : एमपी पीएनएसटी 2020-2021 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन फीस :
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 400 रूपए।
- एससी, एसटी, ओबीसी एवं पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 200 रूपए।
- कियोस्क के माध्यम से फीस जमा करने पर 60 रूपए अतिरिक्त चार्ज एवं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से फीस जमा करने पर 20 रूपए चार्ज देना होगा।
उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं हैं।
एमपी पीएनएसटी 2020-2021 आवेदन करने के मुख्य बिंदु
- एमपी पीएनएसटी 2020-2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को एमपी जीएनटीएसटी पीएनएसटी का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे।
- उस पेज पर उम्मीदवार पहले नवीन पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे एवं आवेदन फीस जमा करेंगे।
- इसके साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
आवेदन प्रकिया पूर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी –
- पहचान पत्र
- स्कैन किये हुए हस्ताक्षर
- स्कैन की गई फोटो
- वैलिड ईमेल आईडी
- वैलिड फोन नम्बर
- शैक्षिक विवरण
- आय प्रणाम पत्र
- जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य।
एमपी पीएनएसटी 20२0-2021 आवेदन पत्र में सुधार
अगर उम्मीदवार से पीएनएसटी 2020-2021 आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती हो जाती है तो वे इसको 24 जनवरी 2021 तक सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर आदि जैसे महत्वपूर्ण जानकारी चेंज नहीं कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र में फोटोग्राफ हस्ताक्षर आदि जैसी जानकारी सम्पादित कर सकते हैं।
एमपी पीएनएसटी 2020-2021 एडमिट कार्ड
एमपी पीएनएसटी 2020-2021 की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपने एडमिट कार्ड की एक प्रति साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र के उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार एमपी पीएनएसटी 2020-2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज पर नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
Discussion about this post