एमपी पीएनएसटी 2020-२०२१ के लिए परीक्षा का आयोजन 06 एवं 07 फरवरी 2021 को किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के बाद रिजल्ट भी जल्द घोषित कर दिए जायेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट फरवरी 2021के आखिरी हफ्ते तक घोषित कर दिए जायेंगे। प्रवेश परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने है। बता दें कि अगर उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान असफल साबित होता है तो उसका परेश रद्द कर दिए जायेगा। एमपी पीएनएसटी 2021 काउंसलिंग की अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें।
एमपी पीएनएसटी काउंसलिंग 2021
काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिशन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों काउंसलिंग के दौरान ही कॉलेज आवंटित कर दिए जायेंगे। पहली काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बची हुई सीटों पर दूसरी काउंसलिंग फरवरी/मार्च 2021 में आयोजित की जाएगी। आप नीचे टेबल के माध्यम से एमपी पीएनएसटी 2020-2021 काउंसलिंग की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | तारीखें |
रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग | फरवरी/मार्च 2021 |
पब्लिसिंग ट्रेनिंग सेंटर वाइज आवंटन लिस्ट | फरवरी/मार्च 2021 |
रिपोर्टिंग आवंटित टेस्ट सेंटर | मार्च 2021 |
आवंटित सीटें घोषित | मार्च 2021 |
काउंसलिंग : काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी यहां से प्राप्त कर सकेंगे।
एमपी पीएनएसटी 2021 आवंटित लिस्ट
काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की आवंटित लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इससे पहले काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे। सभी उम्मीदवारों को काउंसलिंग के समय चॉइस फिलिंग करनी होगी। एक बार कॉलेज चॉइस फिलिंग करने के बाद उम्मीदवार उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते है। हम उम्मीदवारों को नीचे काउंसलिंग के समय आने वाले डॉक्यूमेंट की सूची दें रहे है। आइये फिर नीचे उन सूची पर एक नज़र डालते है।
- दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
- जाति प्रणाम पत्र भारत सरकार से मान्यता प्राप्त
- ओरिजिनल मेडिकल सर्टिफिकेट
- पांच साल का अनुभव सर्टिफिकेट केवल आशा वर्कर्स से
- एडमिट कार्ड पीईबी द्वारा
- रैंक कार्ड पीईबी द्वारा
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ओर से सीट आवंटन का विवरण निम्नलिखित है
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के बारे में
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को शुरू में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1970 में प्री मेडिकल टेस्ट बोर्ड के रूप में स्थापित किया गया था। कुछ समय 1981 में प्री इंजीनियरिंग बोर्ड का गठन किया गया। इसके तुरंत बाद, 1982 में इन दोनों बोर्डों को समामेलित कर दिया गया और इन्हें व्यावसायिक परीक्षा मंडल (PEB) नाम दिया गया। पीईबी को राज्य के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिक जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्राप्त कर सकते है।
Discussion about this post