मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) 2020-2021 के माध्यम से बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय) पाठ्यक्रम कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 06-07 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा आयोजित हो जाने के बाद मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ओर से उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे तब उन्हें कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपने परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ उम्मीदवार परिणाम हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार एमपी पीएनएसटी 2021 परिणाम अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
एमपी पीएनएसटी रिजल्ट 2021
उम्मीदवारों को बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के कोर्स लिए आयोजित करता है। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे उनके लिए विश्वविद्यालय की ओर से पहले आंसर की जारी की जाएगी जिसके बाद उनके परिणाम जारी किये जायेंगे। जीएनटीएसटी पीएनएसटी 2020-2021 प्रवेश परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | 06 एवं 07 फरवरी 2021 |
आंसर की जारी होने की तिथि | फरवरी 2021 |
परिणाम जारी होने की तिथि | फरवरी 2021 |
परिणाम : उम्मीदवार पीएनएसटी 2021 परिणाम www.peb.mp.gov.in यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
एमपी पीएनएसटी 2021 रिजल्ट प्राप्त करने के मुख्य बिंदु
- एमपी जीएनटीएसटी पीएनएसटी 2021 के परिणाम प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की की ओर से जब परिणाम जारी कर दिए जायेंगे तो वेबसाइट पर परिणाम का लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर उम्मीदवार क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जिस पर उम्मीदवारों को कुछ जानकारी भरकर सब्मिट करनी होगी।
- जिससे आपका परिणाम एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी पीएनएसटी 2021 कॉउंसलिंग
परिणाम जारी होने के बाद जो उम्मीदवार परिणाम में सफलता प्राप्त करेंगे उन्हें कॉउंसलिंग एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवार जब कॉउंसलिंग के लिए निर्धारित किये गए केंद्र पर रिपोर्ट करने जाएं तो अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ साथ लेकर जाएं जिससे की उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो सके। जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज उपस्थित नहीं करवा पाएंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। उम्मीदवार कॉउंसलिंग के समय महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएँ –
- 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
- किसी सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- प्रवेश परीक्षा का परिणाम/ एडमिट कार्ड आदि।
- अगर उम्मीदवार आशा कार्यकर्ता है तो किसी सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित एक्सपीरियंस लेटर।
एमपी पीएनएसटी 2021 सीट आवंटन विवरण
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ओर से सीट आवंटन का विवरण निम्नलिखित है –
Discussion about this post