मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन प्रति वर्ष प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा के माध्यम से बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा केवल महिला उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ ने एमपी पीएनएसटी प्रवेश परीक्षा 2021-2022 के लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। छात्राएं पीएनएसटी 2021-22 के लिए आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से भर सकेंगे। उम्मीदवार एमपी पीएनएसटी प्रवेश प्रक्रिया 2022-2022 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योग्यता आदि हमारे पेज को अंत तक पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी पीएनएसटी 2021-2022
प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) 2021-2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्राओं की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उम्मीदवार परीक्षा में सफल रहेंगे उनको बीएससी नर्सिंग (04 वर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवार एमपी जीएनटीएसटी पीएनएसटी 2021-2022 प्रवेश प्रक्रिया की महत्वूपर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वूपर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | दिसंबर 2021/जनवरी 2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | जनवरी 2022 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि | जनवरी 2022 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जनवरी 2022 |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | फरवरी 2022 |
परिणाम जारी होने की तिथि | मार्च/अप्रैल 2022 |
महत्वपूर्ण लिंक
एमपी पीएनएसटी 2021-2022 योग्यता एवं मापदंड
पात्रता :
- उम्मीदवार मूल रूप से भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक मध्य प्रदेश के निवासी होना चाहिए।
- जिला अधिकारी द्वारा प्रमाणित एक प्रमाण पत्र की उम्मीदवारों को आवश्यकता होगी।
शैक्षिक योग्यता :
- पीएनएसटी कोर्स के लिए उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी अनिवार्य विषयों के साथ 55% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो या उम्मीदवार ने मध्य प्रदेश में सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल से न्यूनतम 45% अंको के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रतिशत में 5% की छूट प्रदान की जाएगी।
आयु सीमा :
- पीएनएसटी कोर्स के लिए उम्मीदवार ने 01 जुलाई 2021 को 17 वर्ष पूर्ण कर ली हो एवं उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक न हो।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विधवा उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आयु में छूट उम्मीदवार की 10वीं के अंकपत्र के आधार पर किया जायेगा।
- आशा कार्यकर्ताओं के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।
एमपी पीएनएसटी 202१-2022 आवेदन पत्र
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ओर से पीएनएसटी 2021-2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है। उम्मीदवार आवेदन पत्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। आवेदन पत्र निर्धारित तिथि में भरने होंगे, तय तिथि के बाद किये गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेगें। इसके साथ उम्मीदवार ध्यान रखें की आवेदन पत्र के साथ वे बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें। आवेदन फीस उम्मीदवार कियोस्क पोर्टल के माध्यम से जमा करा सकेंगे। इसके अतिरिक्त आप रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर भी फीस भर सकेंगे। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी जमा कर सकेंगे।
आवेदन फीस (पिछले वर्ष के अनुसार) :
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 400 रूपए।
- एससी, एसटी, ओबीसी एवं पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 200 रूपए।
- कियोस्क के माध्यम से फीस जमा करने पर 60 रूपए अतिरिक्त चार्ज एवं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से फीस जमा करने पर 20 रूपए चार्ज देना होगा।
एमपी पीएनएसटी 2021-2022 एडमिट कार्ड
एमपी पीएनएसटी 202१-2022 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन माध्यम से प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पर जारी कर दिए जायेंगे जहां से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड से रोल नम्बर, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र आदि विवरण प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे प्रवेश परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की एक प्रति साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार के वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान के उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जायगी।
एमपी पीएनएसटी 2021-2022 सिलेबस
एमपी पीएनएसटी 2021-2022 के लिए परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है। परीक्षा के लिए एमपीपीईबी की ओर से सिलेबस जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। छात्राएं सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। उम्मीदवार सिलेबस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए लिंक से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट : छात्राएं पिछले वर्ष का सिलेबस देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। नया सिलेबस जारी होने पर इस पेज पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
सिलेबस : एमपी पीएनएसटी 2020-2021 प्रवेश परीक्षा का सिलेबस प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एमपी पीएनएसटी 2021-2022 रिजल्ट
एमपी पीएनएसटी 2021-2022 प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी कर दिया जायेगा। परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पर जारी किया जायेगा जहां से उम्मीदवार अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे वे एप्लीकेशन नम्बर या रोल नम्बर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। जो उम्मीदवार परिणाम में सफलता प्राप्त करेंगे उनको प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा और उन्हें प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
एमपी पीएनएसटी 2021-2022 कॉउंसलिंग
परिणाम जारी होने के बाद जो उम्मीदवार परिणाम में सफलता प्राप्त करेंगे उनको कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। कॉउंसलिंग के लिए उम्मीदवार को स्वयं उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे कॉउंसलिंग के लिए रिपोर्ट करने केंद्र पर जाएं तो अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएं, जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग में मांगे गए डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने में असमर्थ रहेगें उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। कॉउंसलिंग के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जानकारी उम्मीदवार नीचे से देख सकते हैं –
- 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट (मूल एवं फोटोकॉपी)
- सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित जाति प्रमाण पत्र
- सामान्य निवास प्रमाण पत्र
- प्रवेश परीक्षा का परिणाम
सीट आवंटन विवरण
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ओर से सीट आवंटन का विवरण निम्नलिखित है –

एमपी पीएनएसटी प्रवेश परीक्षा 2020-2021 की नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें।