मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन 28 जून 2019 से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार मध्य प्रदेश http://www.mponline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती में कुल 15 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2019 हैं। बता दें कि उम्मीदवारों की मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए 21 से 30 साल के बिच आयु होनी चाहिए। आज हम उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 की पूरी जानकारी देने वाले हैं। आइये फिर सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद की विस्तार से चर्चा करते हैं।
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019
सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। उम्मीदवारों की परीक्षा 24 अगस्त 2019 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड 05 अगस्त 2019 से मिलने शुरू हो जायेंगे। नीचे टेबल के माध्यम से मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डाले।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख | 28 जून 2019 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख | 27 जुलाई 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 05 अगस्त 2019 |
परीक्षा की तारीख | 24 अगस्त 2019 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र : मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन यहां से करें।
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
कुल पद : 15
पदों के नाम और संख्या
- सिविल इंजीनियर के लिए
- कुल पद : 12
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए
- कुल पद : 03
वेतन
- उम्मीदवारों को पे स्केल 6 के अनुसार 9300 से 34800 के बीच प्रति महीना वेतन दिया जायेगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को 3600/- रुपये ग्रेड पे भी दिया जायेगा।
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा 24 अगस्त 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 05 अगस्त को ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। आप बिना एडमिट कार्ड के ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सकते है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। जैसे कि आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि।
एडमिट कार्ड : मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 एडमिट कार्ड यहां से प्राप्त करें
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए
- उम्मीदवार के पास किसी भी एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में B.E / B.Tech / डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2019 के अनुसार 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
आयु छूट
- एससी / एसटी / ओबीसी / पीएच / एक्स सर्विस मेन और महिला वर्ग के लिए आयु में 5 साल की छूट है।
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 आवेदन पत्र
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। उम्मीदवार सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए 27 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप जूनियर भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। अगर उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवारों को आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन शुल्क नीचे देखें।
- उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 600/- रुपये का भुगतान करना होगा।
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवेदन दो प्रकार से कर सकते हैं। आप मध्य प्रदेश http://www.mponline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। हम आपको आवेदन करने कुछ साधारण स्टेप बता रहे है। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रिक्रूटमेंट का पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को सेवाएं वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- सेक्शन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने जूनियर इंजीनियर सिविल और इलेक्ट्रिकल पदों का पेज खुल जायेगा।
- फिर आपको सिविल या इलेक्ट्रिकल में से एक चुनकर यहां से क्लिक करें पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आवेदन पत्र आपके सामने होगा। फिर आप ध्यान से आवेदन पत्र भर के सबमिट कर दे।
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
सिविल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी। मेरिट लिस्ट में उन्ही उम्मीदवारों के नाम जारी किये जायेंगे। जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। बता दें कि जिन उम्मीदवारों के सामान नंबर होंगे।उन उम्मीदवारों में से ज्यादा आयु वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए जायेंगे। कुल परीक्षा 400 अंक की होगी। हर प्रश्न के गलत उत्तर पर उम्मीदवारों के 1 अंक काटे जायेंगे। बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
मध्य प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 मेरिट लिस्ट
ऑनलाइन परीक्षा हो जाने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी उम्मीदवार नीचे दिए हुए नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से देखें।