मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट यानी कि एमपी पैट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2021 से शुरू की गयी। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2021 निर्धारित थी जिसे अब 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा है वे निर्धारित तिथि में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास आवेदन के दौरान वैलिड ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। एमपी पैट 2021 आवेदन पत्र से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट आवेदन पत्र 2021 | MP PAT Application form 2021
एमपी पैट परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता हैं। इस प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को B.Sc (कृषि), B.Sc (वानिकी), B.Sc (बागवानी) और B.Tech (कृषि इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता हैं। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से एमपी पैट 2021 आवेदन पत्र की संभावित महत्वपूर्ण तारीखें टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन पत्र शुरू होने की तिथि | 12 अक्टूबर २०२१ |
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 31 अक्टूबर 2021 |
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि | 12 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021 |
ऑनलाइन आवेदन :- एमपी पैट 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट : peb.mponline.gov.in
आवेदन फीस
एमपी पैट 2021 आवेदन पत्र भरने के साथ छात्रों को निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन शुल्क के भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन शुल्क किओस्क के माध्यम से या रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से भर सकते हैं। किओस्क के माध्यम से आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क ६० रूपए एवं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को पोर्टल शुल्क 20 रूपए अतिरिक्त देय होगा।
केटेगरी | आवेदन शुल्क |
सामान्य | 500 /- |
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / अन्य पिछड़ा वर्ग | 250 /- |
एमपी पैट 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
सबसे पहले बता दें कि उम्मीदवार दो तरीकों से एमपी पैट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप peb.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ उम्मीदवार हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन पत्र को सही से भरेंगे उन उम्मीदवारों को एमपी पैट एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। नीचे हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ स्टेप बताएंगे जिससे उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालतें हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को peb.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज अभ्यर्थी को अपनी भाषा का चयन करके उस लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- नए पेज पर आपको नवीन सूचनाएं दिखाई देंगी जिसमें से आपको प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर आपको एमपी पैट 2021 के लिए आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको घोषणा पत्र पढ़कर उस पर टिक करके नीचे दिए गए आगे बढ़ें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर आगे आवेदन के प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में छात्र निर्धारित की गयी आवेदन फीस अवश्य जमा करें।
आवेदन की स्थिति एवं भुगतान की जांच
आवेदन पत्र भरने के बाद उसकी जांच पड़ताल भी कर सकते हैं। जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। आवेदन पत्र की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को peb.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने ऑनलाइन फॉर्म के सेक्शन पर क्लिक करना होगा। सेक्शन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को सामने नया पेज खुल जायेगा। फिर उम्मीदवारों को भुगतान न किए गए आवेदन का भुगतान / आवेदन की स्थिति की जाँच करें सेक्शन क्लिक करना होगा और अपना आवेदन पत्र नंबर, डेट ऑफ बर्थ और वेरिफिकेशन कोड डालकर आगे बढ़ाए पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने आवेदन पत्र स्थिति दिख जाएगी।
आवेदन पत्र में सुधार कैसे करें
एमपी पैट 2021 आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करते समय अगर अभ्यर्थी से आवेदन में कोई गलती हो जाती है तो छात्र आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उसमें संशोधन कर सकते हैं। छात्र ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड
एमपी पैट 2021 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.nic.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप अपना एडमिट कार्ड मांगी गयी जानकारी दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता हो सकती है। प्रवेश पत्र में परीक्षा के समय और केंद्र के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों को एक फोटो आईडी प्रमाण (किसी भी एक वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) के साथ अपना प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाना होगा बिना प्रवेश पत्र के छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे छात्र परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।