मध्य प्रदेश शासन की ओर से पुलिस कांस्टेबल के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए एमपी व्यापम की ओर से आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2021 से शुरू कर दी गयी है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी एमपीपीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर या इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले विभाग की ओर से निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन पत्र 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क सिंगल पेपर, डबल पेपर एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गयी है। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। MP Police Constable Recruitment 2021 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 16 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 30 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र में संशोधन शुरू होने की तिथि | 16 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि | 04 फरवरी 2021 |
आवेदन पत्र : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन फीस :
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को विभाग की ओर से निर्धारित की गयी आवेदन फीस अनिवार्य रूप से भरनी होगी, बिना आवेदन फीस भरे गए आवेदन पत्र अधूरे होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से या कियोस्क के माध्यम से जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क जमा करने पर पोर्टल शुल्क 60 रूपए जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर 20 रूपए पोर्टल शुल्क देय होगा।
- जनरल एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (डबल पेपर) : 800 रूपए
- जनरल एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (सिंगल पेपर) : 600 रूपए
- मध्य प्रदेश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (डबल पेपर) : 400 रूपए
- मध्य प्रदेश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (सिंगल पेपर) :300 रूपए
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन पत्र 2021 भरने के मुख्यबिंदु
- एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पर उम्मीदवारों को नवीनतम या आवेदन पत्र के बॉक्स में आवेदन पत्र से सम्बंधित लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जिस पर उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरना होगा।
- अंत में उम्मीदवारों को पेपर एवं श्रेणी के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस प्रकार से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से एमपीपीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य है, एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021
Discussion about this post