मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (एमपीपीईबी) विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमपी पीपीटी 2018 का आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए MPPEB ने ंप पीपीटी 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट एक राज्य स्तर की परीक्षा है और राज्य के भीतर के ही पॉलिटेक्निक कॉलेज इसमें भाग लेते हैं। इस साल, एम.पी.पी.पी.टी. 2018, 08 अप्रैल 2018 को आयोजित की जाएगी। मप्र पीईबी ने http://www.vyapam.nic.in पर परीक्षा तारीख़ घोषित कर दी है। ंप पीपीटी 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और पंजीकरण के अंत के बाद प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों के परीक्षा में प्राप्त अंकों के कटऑफ के आधार पर, MP PPT मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों की योग्यता और वरीयता के अनुसार, MP PPT सीट का आवंटन किया जाएगा। एमपी पीपीटी 2018 अधिक जानकारी जैसे की महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी की जांच उम्मीदवार यहाँ से कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 2018 (MP PPT 2018)
मध्य प्रदेश प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2018 से शुरू हो गयी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन 26 मार्च 2018 तक अवश्य कर लें। उम्मीदवार यहाँ से भी पीपीटी परीक्षा 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एमपी पीपीटी 2018 महत्वपूर्ण तिथियाँ
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन पत्र जारी होने की तिथि | 12 मार्च 2018 |
आवेदन पत्र में सुधार शुरू करने की तिथि | 12 मार्च 2018 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 26 मार्च 2018 |
आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2018 |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | 10 अप्रैल 2018 |
पीपीटी परीक्षा तिथि | 15 अप्रैल 2018 |
परीक्षा परिणाम | 28 मई 2018 |
एमपी पीपीटी 2018 परिणाम
MP PPT 2018 परीक्षा के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। एमपी पीपीटी 2018 परिणाम में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची बनाई जाएगी। तत्पश्चात काउंसलिंग के द्वारा उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश दिया जायेगा।
रिजल्ट : एमपी पीपीटी 2018 रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एमपी पीपीटी 2018 आवेदन पत्र (MP PPT Application Form)
जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं वे 26 मार्च 2018 से पहले इसके लिए आवेदन अवश्य कर दें। उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं या फिर यहाँ नीचे दी गयी लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे आवेदन करने से पहले योग्यता की एक बार जाँच अवश्य कर लें।
आवेदन पत्र : MP PPT 2018 आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।……आवेदन प्रक्रिया खत्म
आधिकारिक वेबसाइट : www.peb.mp.gov.in
आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य | रूपये 400/- |
एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्लूडी (मध्य प्रदेश के निवासी) | रूपये 200/- |
एमपी पीपीटी 2018 योग्यता (MP PPT Eligibility)
- राष्ट्रीयता: आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- निवासी: मध्य प्रदेश राज्य का अधिवास होना चाहिए।
- आयु सीमा: 01 जनवरी 2018 को न्यूनतम आयु 16 वर्ष अवश्य होनी चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता: विज्ञान (भौतिकी और रसायन विज्ञान) में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या समकक्ष, कम से कम 35% अंकों के साथ।
नोट: फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रवेश के लिए 10 वीं में गणित और विज्ञान विषयों का अध्ययन करना अनिवार्य नहीं है।
एमपी पीपीटी 2018 प्रवेश पत्र कार्ड (MP PPT Admit Card)
एमपी प्री-पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदकों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन मोड से उपलब्ध कराये जायेंगे। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट के माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं करवाएगा। MP PPT आवेदन पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। महत्वपूर्ण सलाह ये है की उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक मान्य आईडी ले जाना आवश्यक है।
प्रवेश पत्र : एमपी पीपीटी 2018 प्रवेश पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें।
एमपी पीपीटी 2018 परीक्षा पैटर्न
एमपी पीपीटी 2018, 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। उम्मीदवारों को MP PPT 2018 के लिए परीक्षा पैटर्न की जांच कर लेनी चाहिए, जो की परीक्षा के लिए तैयारी करने में बहुत मदद करेगी। एमपी पीपीटी 2018 के लिए परीक्षा पैटर्न इस प्रकार हैं :
- परीक्षा की अवधि : 2 घंटे
- प्रश्नों की संख्या : 150
- प्रश्न का प्रकार : MCQ
- परीक्षा के माध्यम : अंग्रेजी और हिंदी
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
भौतिक विज्ञान | 50 | 50 |
रसायन विज्ञान | 50 | 50 |
गणित | 50 | 50 |
कुल अंक | 150 | 150 |
एमपी पीपीटी 2018 पाठ्यक्रम
मध्य प्रदेश प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2018 में कक्षा दसवीं के विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा में भौतिक, रसायन, गणित विषय के आसान से प्रश्न पूछे जायेंगे। एमपी पीपीटी 2018 पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
एमपी प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2018 की अधिक जानकारी के लिए आप MP PPT अधिसूचना यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड द्वारा निकली गयी अन्य भर्तियों को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Ppt me date mish ho jati he to admision ho jata he kya