मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी कि एमपीपीईबी ने प्री वेटनरी एन्ड फिशरी टेस्ट 2020 के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। MP PVFT 2020 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 और 6 नवंबर 2020 को किया गया था। जिसके बाद अब उम्मीदवारों का MP PVFT Result 2020, एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून से 13 जुलाई 2020 तक आयोजित की गयी थी। MP PV&FT 2020 एक राज्य स्तरीय परीक्षा है इसके माध्यम से छात्रों को राज्य के पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालयों में एडमिशन दिया जाता है। MP PVFT 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एमपी प्री वेटनरी एन्ड फिशरी टेस्ट 2020 रिजल्ट घोषित, नीचे दी गयी लिंक से करें जाँच।
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट 2020 (MP PVFT 2020)
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट 2020 के लिए उम्मीदवारों की आंसर की जारी कर दी गयी है। मध्य प्रदेश प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट की आंसर की प्राप्त करने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि के द्वारा लॉगिन करना होगा। MP PVFT 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 09 जून 2020 |
आवेदन समाप्त होने की तारीख | 13 जुलाई 2020 |
आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख | 1४ जुलाई 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 26 अक्टूबर २०२० |
परीक्षा की तारीख | 5, 6 नवंबर 2020 |
आंसर की | 10 नवंबर 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 23 दिसंबर 2020 |
महत्वपूर्ण लिंक
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट पात्रता मापदंड 2020
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होना आवश्यक है।
- इसके साथ ही इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है।
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2020
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2020 से शुरू की गयी थी। प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। छात्रों को आवेदन करने के लिए एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 जून 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे अब एमपीपीईबी की ओर से 03 जुलाई २०२० तक एक्सटेंड किया गया था लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अंतिम तिथि को एक बार फिर से 13 जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया गया है, इच्छुक छात्र अब 1३ जुलाई तक प्री वेटनरी एन्ड फिशरी टेस्ट 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन शुल्क भरने के बाद ही छात्रों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। छात्र आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400/- रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवार, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200/- रूपए आवेदन शुल्क देना होता है।
- एमपी ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन शुल्क जमा करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के साथ 60/- रूपए पोर्टल चार्ज भी देना होता है।
- अगर आप रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगइन कर के आवेदन करते हैं तो आपको आवेदन शुल्क के साथ 20/- रूपए पोर्टल चार्ज देना होता है।
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट एडमिट कार्ड 2020
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा MP PVFT 2020 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 और 6 नवंबर 2020 को किया जायेगा। जिसमे शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के MP PVFT Admit Card 2020 जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों का एमपी पीवीएफटी एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं। छात्रों को एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। बिना एडमिट कार्ड के छात्र लिखित परीक्षा नहीं दें सकते हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड उन्हीं छात्रों को जारी किये जायेंगे। जिन्होंने आवेदन शुल्क का पूर्ण भुगतान किया हैं।
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट परीक्षा सेंटर 2020
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट का आयोजन अगस्त 2020 में किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में किया जायेगा। छात्रों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना आवश्यक है। परीक्षा में केवल काला बॉल पॉइंट पेन इस्तेमाल कर सकते हैं। परीक्षा के समय उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र साथ ले जाना आवश्यक होता है। फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट साथ ले कर आ सकते हैं।
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट रिजल्ट 2020
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट 2020 में शामिल होने वाले छात्रों को बता दें कि परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। बता दें कि MP PVFT 2020 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद हमने उसकी लिंक यहां अपडेट कर दी है। आप चाहें तो इस पेज पर दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वेटनरी परीक्षा 2020 की अधिक जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : www.mponline.gov.in
एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट 2020 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिसियल ब्रोशर यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post