एमपी सेट 2020 – एमपी सेट 2020 मध्य प्रदेश की एक राज्य स्तरीय परीक्षा होती है। इस परीक्षा को मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP SET) के नाम से जाना जाता है। यह परीक्षा प्रति वर्ष सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के द्वारा कुल 19 विषयों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन माध्यम से संपन्न कराया जाता है। जो उम्मीदवार एमपी सेट 2020 की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी और साथ ही उनको ऑनलाइन आवेदन पत्र की स्वयं प्रमाणित की हुई एक प्रति एवं समस्त प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों को आयोग के पते पर भेजना होगा। MP SET 2020 की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
एमपी सेट 2020
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि एमपी सेट 2020 परीक्षा में वे ऐसे विषय से आवेदन न करें जिससे वे पिछली परीक्षा में प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हों इसके साथ जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर एवं मध्यप्रदेश स्लेट/सेट की परीक्षा में प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए हों ऐसे अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में आवेदन न करें, ऐसे आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन केवल एक ही विषय से कर सकते हैं। एमपी सेट 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां (संभावित) |
आवेदन शुरू होने की तिथि | अक्टूबर 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | नवंबर 2020 |
डाक के माध्यम से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | नवंबर 2020 के अंतिम सप्ताह |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जनवरी 2021 |
परीक्षा की तिथि | जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह |
आंसर की जारी होने की तिथि | जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह |
परिणाम जारी होने की तिथि | अप्रैल 2021 |
एमपी सेट 2020 योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन के परीक्षा पास की हो या परीक्षा के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में अध्ययन कर रहा हो।
- उम्मीदवार ने पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा 55% अंको के साथ पास की हो। मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% की छूट प्रदान की जाएगी।
- 19 सितम्बर 1992 से पहले जिन उम्मीदवारों ने पीएचडी डिग्री प्राप्त की है उन्हें भी 5% की छूट प्रदान की जाएगी।
एमपी सेट विषय
MP SET 2020 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। जिन विषयों में उम्मीदवार पात्रता प्रमाण पत्र ले सकते हैं वे निम्नानुसार हैं।
कैमिकल साइंस | इतिहास | भौतिकीय विज्ञान |
कॉमर्स | गृह विज्ञान | राजनीति विज्ञान |
डिफेंस एवं स्ट्रैटिजिकस्टडीज़ | लॉ | संस्कृत |
अर्थशास्त्र | लाइफ साइंस | समाजशास्त्र |
भूगोल | गणितीय विज्ञान | उर्दू |
अंग्रेजी | संगीत | – |
हिंदी | दर्शन शास्त्र | – |
एमपी सेट 2020 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने के साथ उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित आवेदन फीस भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वे स्वयं प्रमाणित आवेदन पत्र की एक प्रति के साथ सभी दस्तावेज पता परीक्षा नियंत्रक (सेट), राज्य पात्रता परीक्षा प्रकोष्ठ (सेट सेल), मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, रेजीडेंसी एरिया, इंदौर (मध्य प्रदेश) पिन : 452001 के पते पर किसी रजिस्टर्ड डाकघर या स्पीड पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर जमा करना होगा। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों के अंदर पूरा कर लें, तय तिथि के बाद जमा किये गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
आवेदन फीस : (पिछली वर्ष के अनुसार)
- जनरल एवं मध्य प्रदेश के बाहरी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 1200 रूपए।
- मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 600 रूपए।
एमपी सेट 2020 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in या http://www.mppsc.com पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार दिए गए लिंक पर आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज़ करके अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड की एक प्रति के साथ वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ।
एमपी सेट 2020 चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवार को प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे और उनकी परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल रहेंगे वे राज्य की विभिन्न यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट लेक्चर के पद के लिए अप्लाई करने के पत्र हो जाते हैं।
एमपी सेट 2020 परीक्षा पैटर्न
एमपी सेट 2020 की परीक्षा अवधि 3 घंटे की होगी जिसमें 2 पेपर्स होंगे। पहला पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा जिसमें जनरल अवेयरनेस, टीचिंग और रिचर्स ऐप्टिट्यूड के 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। कैंडिडेट्स को इस पेपर को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं दूसरा पेपर उम्मीदवार के द्वारा चुने हुए विषय से पूछे जायेंगे। जिसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
एमपी सेट 2020 परिणाम
एमपी सेट परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों के परिणाम आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से वे अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परिणाम प्राप्त करने के लिए पहले परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद उनको उसमें आवेदन संख्या व जन्मतिथि भर कर सब्मिट करनी होगी जिससे उम्मीदवार का परिणाम एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.mpsc.gov.in
Discussion about this post