एमपी टीईटी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म – मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा मध्यप्रदेश टीईटी 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः 14 दिसंबर 2021 से शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवार MP TET Application Form 28 दिसंबर 2021 तक भर सकते थे जिसे अब 01 जनवरी 2022 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे बढ़ाई गयी तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से एमपीपीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.peb.mponline.gov.in पर पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर उपलब्ध कराये गए लिंक का उपयोग करके भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र तय तिथियों में भरने होंगे, तय तिथि के बाद भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं होंगे। मध्यप्रदेश टीईटी आवेदन पत्र 2020 की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
मध्यप्रदेश टीईटी आवेदन पत्र 2021
जिन उम्मीदवारों ने एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 20२१ में आवेदन करेंगे और अगर किसी कारणवश आवेदन प्रक्रिया में कोई गलती हो गयी हो तो वे 14 दिसंबर 2021 से 02 दिसंबर २०२२ तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को आवेदन फीस जमा करना अनिवार्य होगा, बिना आवेदन फीस के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। एमपी टीईटी 2021 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वूपर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि (पुनः) | 14 दिसंबर 2021 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि (पुनः) | 01 जनवरी 2022 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि | १४ दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022 |
आवेदन पत्र : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : peb.mponline.gov.in
आवेदन शुल्क : एमपी टीईटी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ छात्रों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन शुल्क के आपका आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे एप्लीकेशन फॉर्म रद्द कर दिए जायेंगे।
निर्धारित शुल्क –
- जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क : 500 रूपए + 100 विभागीय शुल्क (कुल 600 रूपए)
- एससी/एसटी/अन्य पिछड़ा वर्ग/निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी) : 250 रूपए + 50 विभागीय शुल्क (कुल 300 रूपए)

योग्यता एवं मापदंड
- मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार ने स्नातक परीक्षा के साथ बीएड या बीएलएड की परीक्षा पास की हो। या
- उम्मीदवार ने बीएबीएड या बीएससीबीएड की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त की हो।
- एमपी टीईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- ओबीसी के उम्मीदवारों को आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को भी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
एमपी टीईटी 2021 आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफिसियल वेबसाइट http://www.peb.mponline.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर जब आवेदन पत्र जारी कर दिया जायेगा तो उससे सम्बंधित एक लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर उम्मीदवार क्लिक करेंगे जिससे आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा।
- उम्मीदवार वहां से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे एवं आवेदन पत्र भरने के बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस जमा करेंगे।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट कर अगली प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
एमपी टीईटी 2021 एडमिट कार्ड
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने पूर्ण रूप से सही आवेदन पत्र भरा होगा उनको एमपीपीईबी की ओर से एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से आप उसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें की एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा इसलिए जब अब परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ-साथ आपको एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।
एमपी टीईटी 2021