एमपी टीईटी 2020 – मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) के द्वारा हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित की जाती है। बोर्ड के द्वारा वर्ष 2020 में होने वाली परीक्षा को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब बोर्ड की ओर से नयी परीक्षा तिथियों को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 02 से 23 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएँगी। आपको बता दें कि परीक्षा के लिए जल्दी ही MP TET 2020 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। बता दें की मध्य प्रदेश टीईटी 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हो जाते हैं। मध्य प्रदेश टीईटी 2020-21 की पूरी जानकारी उम्मीदवार इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश टीईटी 2020
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा (MP TET) केवल वही दे सकते हैं जिन्होंने बीएड, बीएलएड,बीएएड, बीएससीएड की योग्यता हासिल की हो। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि अभी मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने एमपी टेट से जुड़ी तिथियों को जारी कर दिया है, उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 06 जनवरी 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | |
आवेदन पत्र में संसोधन करने की अंतिम तिथि | 09 फ़रवरी 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | परीक्षा के दो दिन पहले |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 02 से 23 जनवरी 2021 से |
परिणाम जारी होने की तिथि | जारी की जायेगी |
मध्यप्रदेश टीईटी 2020 योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार ने स्नातक परीक्षा के साथ बीएड या बीएलएड की परीक्षा पास की हो। या
- उम्मीदवार ने बीएबीएड या बीएससीबीएड की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त की हो।
आयु सीमा :
- एमपी टीईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- ओबीसी के उम्मीदवारों को आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को भी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
मध्यप्रदेश टीईटी 2020 आवेदन पत्र
मध्य प्रदेश टीईटी की आवेदन प्रक्रिया प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) की ओर से पूर्ण कराई जाती है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एमपीपीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होता है। आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को एमपी पीईबी द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस भरनी होती है। आवेदन फीस उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग से जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 06 जनवरी 2020 से शुरू होकर 04 फ़रवरी 2020 तक चली थी। आवेदन प्रक्रिया में कोई त्रुटि होने पर आप उसे 09 फ़रवरी 2020 तक संसोधित कर सकते थे।

मध्य प्रदेश टीईटी प्रवेश पत्र 2020
मध्य प्रदेश प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 02 से 23 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएँगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड एमपीपीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर सकेंगे, इसके साथ वे हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के उनको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। जिसके बाद मध्य प्रदेश प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से उनके एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे और उनकी प्रदेश के विभिन्न सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के संपन्न होने के कुछ दिन के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। जो उम्मीदवार बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रतिशत अंको को हासिल कर लेंगे वे प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में निकलने वाली भर्ती में भाग लेने के लिए पात्रता प्राप्त कर लेंगे।
परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस
- एमपी टीईटी परीक्षा में प्रश्न पत्र दो भागों में होगा भाग अ एवं भाग ब।
- भाग अ सभी के लिए अनिवार्य होगा एवं भाग ब में शामिल विभिन्न विषयों में से उम्मीदवारों को एक विषय चुनकर हल करना होगा।
- प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक प्रदान किया जायेगा।
- परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2:30 मिनट का समय दिया जायेगा।
- उम्मीदवारों से परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके जानकारी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को बता दें कि सिलेबस की जानकारी पिछले वर्ष के अनुसार है।
सिलेबस : एमपी टीईटी परीक्षा का सिलेबस यहाँ से प्राप्त करें।
मध्य प्रदेश टीईटी रिजल्ट 2020
परीक्षा होने के कुछ दिन बाद एमपी प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार अपने परिणाम एमपीपीईबी की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे इसके साथ वे हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी अपने परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार एमपी टीईटी परीक्षा में सफल रहेंगे वे प्रदेश में निकलने वाली शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हो जायेंगे।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की शॉर्ट नोटिस के लिए यहाँ क्लिक करें।
एमपी टीईटी 2020 की अधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : peb.mp.gov.in
Discussion about this post