एमपीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा (ANM TST) 2020-2021 एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसमें केवल महिला अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा के द्वारा महिला उम्मीदवारों को एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। अब सत्र 2020-2021 के लिए एमपी व्यापम की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। उम्मीदवार 09 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। महिला उम्मीदवार आवेदन पत्र एमपी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर या नीचे इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जाँच लें।
नवीनतम : एमपी एएनएमटीएसटी 2020-2021 के लिए 23 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं आवेदन।
एमपीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा | ANMTST आवेदन पत्र 2020-2021
अगर उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की कोई गलती हो जाती है तो आप 09 जनवरी से 28 जनवरी 2021 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। एमपीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-2021से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई सारिणी में देख सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 09 जनवरी 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23 जनवरी 2021 |
आवेदन सुधार करने की तिथि | 09 जनवरी 2021 |
आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि | 28 जनवरी 2021 |
आवेदन पत्र- एमपीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा (ANMTST) 2020-2021 आवेदन पत्र यहाँ से भरें।
आवेदन फीस :
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 400 रूपए
- एससी, एसटी, ओबीसी एवं पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 200 रूपए
- कियोस्क के माध्यम से फीस जमा करने पर 60 रूपए अतिरिक्त चार्ज एवं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से फीस जमा करने पर 20 रूपए चार्ज देना होगा।
एमपीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-2021 के लिए ऐसे करें आवेदन
कई बार उम्मीदवारों को आवेदन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब उम्मीदवारों को हमारे पेज पर बताये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार हमारे द्वारा बताये गये सरल स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण और शैक्षणिक योग्यता जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- इसके बाद, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का आकार 3.5 सेमी x 4.5 सेमी होना चाहिए।
- उम्मीदवार पंजीकरण के 24 घंटे बाद आवेदन शुल्क (अपेक्षित) का भुगतान कर सकेंगे।
- उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार शुल्क के भुगतान का तरीका चुनना होगा।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें।
- उम्मीदवारों को भरने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा।
एमपीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-2021 प्रवेश पत्र
जो भी उम्मीदवार एएनएम भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देंगे उनके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड जारी होने कि तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना बेहद जरुरी है। एडमिट कार्ड एमपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट जरुर निकाल लें। परीक्षा के समय केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र लेकर जाना आवश्यक है, बिना इन डॉक्यूमेंट के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।